जरीन खान को मिली बड़ी राहत, धोखाधड़ी मामले में जारी गिरफ्तारी वारंट हुआ रद्द
क्या है खबर?
जरीन खान को एक बड़ी राहत मिली है। धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट से उन्हें बरी कर दिया है।
दरअसल, जरीन के खिलाफ 2018 में एक कथित धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
ताजा खबर है कि कोलकाता मजिस्ट्रेट ने यह वारंट रद्द कर दिया है।
वारंट जारी होने पर जरीन ने कहा था, "मुझे यकीन है कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं भी यह जानकर हैरान हूं।"
मामला
क्या है पूरा मामला?
जरीन को 2018 में कोलकाता में एक दुर्गा पूजा कार्यक्रम में बुलाया गया था, लेकिन किसी कारण अभिनेत्री यहां नहीं पहुंच पाई थीं।
इसके बाद आयोजकों ने जरीन और उनके मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी और उनसे पूछताछ हुई थी, जिसमें जरीन ने आयोजकों पर धोखा देना का आरोप लगाया था।
जरीन के अनुसार, उन्हें कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के शामिल होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन कार्यक्रम बहुत ही छोटे स्तर पर हुआ।
फिल्मी सफर
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जरीन
जरीन ने 2010 में आई फिल्म 'वीर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इसमें सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और सोहेल खान भी अहम भूमिकाओं में थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
जरीन अब तक 'हाउसफुल 2', 'रेडी', 'हेट स्टोरी 3', 'वजह तुम हो', 'जट्ट जेम्स बॉन्ड' और 'वीरप्पन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
फिलहाल अभिनेत्री ने अपने किसी भी आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।