जरीन खान ने की शादी पर बात, बोलीं- अब 3 महीने में रिश्ते टूट जाते हैं
अभिनेत्री जरीन खान को जब सलमान खान ने बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया था, उन दिनों वह फिल्मी गलियारों में अक्सर चर्चा का विषय बनती थीं। वो बात अलग है कि बॉलीवुड में वह अपना सिक्का जमाने में नाकाम रहीं। अब काफी समय बाद अभिनेत्री फिर सुर्खियों में आई हैं। जरीन को अपने बढ़े हुए वजन को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब ट्राेल किया गया है। हाल ही में उन्होंने ट्रोलिंग से लेकर शादी तक पर खुलकर बात की।
सोशल मीडिया ट्रोलिंग से कैसे निपटती हैं जरीन?
आज तक से जरीन ने कहा, "ये जो ट्रोलर्स हैं, इनका कोई चेहरा नहीं है। आपको यह भी नहीं पता कि वो असल में हैं भी या नहीं। मुझे लगता है कि वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं, क्योंकि वो इतनी व्यस्त जिंदगी के बावजूद समय निकालकर मेरे अकाउंट पर जाकर कमेंट करते है।" उन्होंने कहा, "ट्रोल्स से मुझे हमदर्दी है। वो असल में निराश होते हैं। उन्हें जिंदगी में कोई तवज्जो नहीं देता, इसलिए वो नकारात्मक कमेंट लिखते हैं।"
शादी पर जरीन ने कही ये बात
शादी पर जरीन ने कहा, :मैं इस भेड़चाल में नहीं हूं,जिस तरह से सारे कलाकार शादी कर रहे हैं। पता नहीं सच में कर रहे हैं या दबाव में। आज 2 लोग 3 महीने साथ रहते हैं। फिर लड़ाई होती है और रिश्ता टूट जाता है। मैं जिंदगीभर साथ रहने वाले रिश्ते पर भरोसा करती हूं, जैसे हमारे दादा-दादी या नाना-नानी के रिश्ते थे। वो झगड़ा करते थे, फिर भी ताउम्र साथ रहना चाहते थे। रिश्ता खत्म नहीं करते थे।"
आजकल लोग रिश्ते सुलझाना ही नहीं चाहते
अभिनेत्री कहती हैं, "मुझे लगता है अब लोगों का धैर्य खत्म हो गया है। आज के समय में लोगों के जीवन में इतना तनाव चल रहा है कि वे अपने रिश्ते पर मेहनत ही नहीं करना चाहते। मुझे नाना, दादा के समय जैसा रिश्ता चाहिए। जब तक वो नहीं मिलेगा, मैं शादी नहीं करूंगी। मुझे अभी तक वैसा कोई नहीं मिला है। मैं एक ऐसे शख्स की खोज में हूं, जो हमेशा और हर हाल में मेरे साथ रहना चाहे।"
जरीन की इन निर्देशकों के साथ काम करने की हसरत
जरीन बोलीं, "मेरी बहुत लोगों के साथ काम करने की ख्वाहिश है। दुर्भाग्यवश अभी तक मुझे मौका नहीं मिला है। मुझे उम्मीद है ये निर्देशक मुझे एक मौका जरूर देंगे। संजय लीला भंसाली मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं। जो सिनेमा वो बनाते हैं, जैसा उन्होंने 'हीरामंडी' में किया। कॉस्ट्यूम, सेट सब कुछ बेहद खूबसूरत था। इम्तियाज अली के काम की मैं बड़ी फैन हूं। राजकुमार हिरानी हैं वो हटके फिल्में बनाते हैं। अनुराग कश्यप भी मेरे पसंदीदा निर्देशकों में शामिल हैं।"
2021 में आई थी जरीन की फिल्म
जरीन सलमान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में आई थीं। वह 'हाउसफुल 2' और 'हेट स्टोरी 3' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली। जरीन आखिरी बार 2021 में आई फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में दिखी थीं।