
मई का तीसरा हफ्ता होगा धमाकेदार, एक ही दिन आ रहीं ये फिल्में और सीरीज
क्या है खबर?
हर हफ्ते सिनेमा प्रेमियों के लिए सिनेमाघरों और OTT पर कोई न कोई नई फिल्म रिलीज होती है, वहीं वेब सीरीज के शौकीनों को भी नई-नई सीरीज की सौगात मिलती है।
मई का तीसरा हफ्ता भी मनोरंजन के लिहाज से धमाकेदार होने वाला है। कई ऐसी चर्चित फिल्में और सीरीज आपके बीच आ रही हैं, जिनकी राह दर्शक लंबे समय से देख रहे थे।
आइए जानते हैं इस हफ्ते सिनेमाघरों और OTT पर आपके लिए क्या खास है।
#1
'जरा हटके जरा बचके'
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' पिछले साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। इसमें विक्की कौशल और सारा अली खान लीड रोल में थे और इनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
काफी समस ये प्रशंसक इस फिल्म की OTT रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार उेनका यह इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म 17 मई को जियो सिनेमा पर आ गई है।
#2
'कर्तम भुगतम'
अभिनेता श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'कर्तम भुगतम' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ विजय राज भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह फिल्म दर्शकों को कर्म और भाग्य की रोमांचक यात्रा पर ले जाएगी। इसके ट्रेलर में श्रेयस और विजय की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
'कर्तम भुगतम' 17 मई को सिनमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हो गई है।
#3
'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड'
एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' को दर्शकों ने काफी पसंद किया। प्रभास की इस फिल्म को लेकर उत्साह इतना ज्यादा है कि आज भी प्रशंसक इसकी तीसरी किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच निर्माता सीरीज का एनिमेटेड वर्जन दर्शकों के लिए लेकर आए हैं।
ये सीरीज 17 मई से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। बड़े पर्दे के बाद अब OTT पर भी 'बाहुबली' अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
#4 और #5
'मडगांव एक्सप्रेस' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'
'मडगांव एक्सप्रेस' के जरिए कुणाल खेमू ने निर्देशन की दुनिया में आगाज किया है। इस फिल्म को दर्शकों से बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है। नोरा फतेही भी इसका हिस्सा हैं। यह डिज्नी+हॉटस्टार पर 17 मई से स्ट्रीम हो रही है।
उधर रणदीप हुड्डा को पिछली बार फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने कमाल का अभिनय किया। फिल्म में रणदीप के साथ अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी थीं। 17 मई से ZEE5 पर आप यह फिल्म देख सकते हैं।
जानकारी
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी'
नक्सलवाद के खात्मे की कहानी दिखाती अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टाेरी' 17 मई से ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द केरल स्टाेरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने इसका निर्देशन किया है और निर्माता भी विपुल शाह ही हैं।