फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' OTT रिलीज को तैयार, इस प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
क्या है खबर?
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने बीते साल 2 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था।
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 115.89 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
पिछले लंबे समय से दर्शक इस फिल्म की OTT रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो आखिरकार खत्म होने जा रहा है।
दरअसल, 'जरा हटके जरा बचके' OTT प्लेटफॉर्ट जियो सिनेमा पर दस्तक देने को तैयार है।
जरा हटके जरा बचके
लक्ष्मण उतेकर ने किया है फिल्म का निर्देशन
इस फिल्म को आप 5 अप्रैल से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
'जरा हटके जरा बचके' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म की कहानी मैत्रेय बाजपेयी और रमिज इल्हाम खान ने लिखी है।
इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने किया है।
'जरा हटके जरा बचके' एक शानदार रोमांटिक कॉमेडी और फैमिली ड्रामा फिल्म है।
ट्विटर पोस्ट
जियो सिनेमा पर दस्तक देगी 'जरा हटके जरा बचके'
Finally!!
— BINGED (@Binged_) April 1, 2024
After a long wait of 10 months, #ZaraHatkeZaraBachke gets an OTT release date!!
Premieres on @JioCinema this Friday, 5th April!! pic.twitter.com/MtiCYYhKDx