बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की कमाई में गिरावट, अब तक किया इतना कारोबार
क्या है खबर?
विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को दर्शकों के बीच आई थी।
इस फिल्म को समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं, लेकिन दर्शकों ने इस पर अपना भरपूर प्यार लुटाया, जिसके चलते हाल ही में रिलीज के 26वें दिन 'जरा हटके जरा बचके' ने 80 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, पिछले कुल दिनों से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है।
बॉक्स ऑफिस
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
सैकनिल्क के मुताबिक, 'जरा हटके जरा बचके' ने अपनी रिलीज के 26वें दिन (मंगलवार) 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 82.01 हो गया है।
फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
इसमें विक्की और सारा के अलावा शारिब हाशमी, सुष्मिता बनर्जी, नीरज सूद और इनामुलहक भी हैं।
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित 'जरा हटके जरा बचके' को लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।