जायरा वसीम ने फैंस से की अपील, बोलीं- सभी अकाउंट्स से मेरी तस्वीरें डिलीट कर दें
बॉलीवुड अदाकारा रह चुकी 'दंगल' फेम अभिनेत्री जायरा वसीम 2019 में ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी है। उनके इस फैसले ने पूरे बॉलीवुड और फैंस को हैरान कर दिया था। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने अपने सभी चाहने वालों से अपील की है कि वह फैन पेज से उनकी सारी तस्वीरें डिलीट कर दें। जायरा का कहना है कि वह अब अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करना चाहती हैं।
सोशल मीडिया से अपनी तस्वीरें डिलीट कर चुकी हैं जायरा
जायरा ने सोशल मीडिया से अपनी सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। अब वह अपनी पोस्ट में धर्म और जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती हैं। अपनी नई पोस्ट में उन्होंने यूएस राजनेता बर्नी सैंडर्स का एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'डीयर फैनपेजेस आप कृपया एक बार फिर मेरा मैसेज पढ़ लें।' इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक मैसेज मैंने पिछले साल शेयर किया था अगर आपने पहले नहीं पढ़ा तो अब मैं दोबारा शेयर कर रही हूं।'
सभी फैन अपने अकाउंट्स से मेरी तस्वीरें हटा दें- जायरा
जायरा ने लिखा, 'मुझे दिए आपके प्यार और दया के लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। आप सभी हमेशा मेरे प्यार और साहस का जरिया रहे हैं। हर चीज में मेरा साथ देने के लिए आपका धन्यवाद।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि अपने अकाउंट्स से मेरी तस्वीरें हटा दें और दूसरे फैन पेजेस से भी ऐसा ही करने के लिए कहें।'
इंटरनेट से सभी तस्वीरें हटाना असंभव- जायरा
एक्स-एक्ट्रेस ने लिखा, 'हालांकि, इंटरनेट से पूरी तरह तस्वीरें हटा पाना असंभव हैं, लेकिन मैं आपके निवेदन तो कर ही सकती हूं। आप इन पेजेस पर मेरी तस्वीरें शेयर न करें।' जायरा ने लिखा, 'उम्मीद करती हूं कि बाकी चीजों की तरह आप इसमें भी मेरी मदद करेंगे। मैं अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने की कोशिश कर रहीं हूं और मुझे आपके सहयोग से फायदा होगा। मेरा सफर में साथ देने के लिए शुक्रिया।'
देखिए जायरा का पोस्ट
पिछली बार 2019 में नजर आई थीं जायरा
गौरतलब है कि जायरा ने 2019 में ऐलान किया था कि उन्होंने धर्म के रास्ते पर चलने का फैसला किया है। जिसकी वजह से उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया है। बता दें कि जायरा ने 2016 में फिल्म 'दंगल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी दिखी। पिछली बार उन्हें प्रियंका चोपड़ा की बेटी के रोल में 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'स्काई इज पिंक' में देखा गया था।