जायरा वसीम ने टिड्डियों को बताया अल्लाह का कहर, ट्रोलिंग पर डिलीट किए सोशल मीडिया अकाउंट
बॉलीवुड में 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम अब बेशक अभिनय की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, इसके बावजूद वह लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिस कारण वह चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल करना शुरु कर दिया है।
जायरा ने ट्वीट में लिखी ऐसी बात
दरअसल, जायरा ने हाल ही में अपने ट्वीट में कुरान की एक आयत लिखी थी। उन्होंने लिखा, 'ये प्राकृतिक आपदाएं और टिड्डियों का हमला घमंडी लोगों पर अल्लाह का कहर है।' जायरा ने अपने इस ट्वीट में टिड्डियों के हमले की तुलना अल्लाह के कहर से कर डाली, जिसकी वजह से अब वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई। कई लोगों ने इस्लाम में ट्वीट करना भी गलत बताया है।
जायरा ने किया ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट
जायरा ने जैसे ही इस मामले को बढ़ते देखा, उन्होंने तुरंत अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर डाला। हालांकि, यूजर्स अब भी उन पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जायरा ने कितने वक्त के लिए सोशल मीडिया छोड़ा है या फिर बॉलीवुड की तरह उन्होंने इसे भी हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
बीते वर्ष किया था बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान
गौरतलब है कि जायरा ने 2019 में एक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'इस पेशे से मुझे बहुत प्यार, शोहरत और समर्थन मिला है, लेकिन इसकी वजह से मैं अनजाने में अपने ईमान से भटकने लगी हूं। मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में हैं।' बता दें कि जायरा को पिछली बार प्रियंका चोपड़ा और फरहान खान की फिल्म 'स्काई इज पिंक' में देखा गया था।
पूरा देश टिड्डियों के कहर से परेशान
इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस से बचने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। ऐसे में टिड्डियों के कहर ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी। अब चारों ओर इससे छुटकारा पाए जाने की चर्चा चल रही है। खासतौर पर भारत के किसानों के लिए यह टिड्डियां मुसीबत साबित हो रही हैं। इसके हमले से कई हेक्टेयर फसलें खराब हो चुकी हैं। ये टिड्डियां बड़ी संख्या में हैं और 20-25 मिनट में ही पूरी फसल बर्बाद कर सकती हैं।