शाहरुख खान की 'पठान' समेत ये फिल्में महज 80 रुपये में सिनेमाघरों में देखें, जानिए कैसे
क्या है खबर?
सिनेमाप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
दरअसल, अब दर्शक ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर', शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान', सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' को दोबारा सिनेमाघरों में देख सकते हैं, वो भी महज 80 रुपये में।
इस खबर की पुष्टि खुद यशराज फिल्म्स की ओर से की गई है।
बता दें, यह ऑफर 3 से 5 नवंबर (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) तक सीमित है।
यशराज फिल्म्स
यशराज फिल्म्स ने किया बड़ा ऐलान
12 नवंबर को सलमान की 'टाइगर 3' की रिलीज से पहले यशराज फिल्म्स ने घोषणा की कि उन्होंने पहली बार YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म फेस्टिवल का जश्न मनाने के लिए PVR आईनॉक्स के साथ साझेदारी की है।
उन्होंने लिखा, 'अपने नजदीकी PVR आईनॉक्स थिएटर में YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म फेस्टिवल मनाएं। इस 3-5 नवंबर के लिए टिकट बुक करें 80 रुपये में। 'टाइगर 3' 12 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Celebrate #YRFSpyUniverse Film Festival at your nearest PVR INOX theatre!
— Yash Raj Films (@yrf) November 2, 2023
Book tickets for this 3rd-5th November at Rs. 80* flat across India!#Tiger3 arriving in cinemas on Sunday, 12th November. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu.#YRF50 | @_PVRCinemas | @INOXMovies pic.twitter.com/QwL5hl3JYR