
पठान: शाहरुख के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी, ऐक्शन में दिखे कलाकार
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का उनके प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार है। करीब तीन साल बाद शाहरुख की फिल्म बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। यही वजह है कि इस फिल्म पर सबकी नजरें हैं।
फिल्म के कलाकारों के पोस्टर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अब शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर 'पठान' का बहुप्रतिक्षित टीजर भी जारी कर दिया गया है।
टीजर में शाहरुख और जॉन अब्राहम का गंभीर ऐक्शन देखने को मिला है।
टीजर
ऐसा है 'पठान' का टीजर
टीजर में शाहरुख तेज-तर्रार ऐक्शन अंदाज में नजर आए हैं।
फिल्म में वह पठान की भूमिका में हैं जो किसी मिशन पर है। इस मिशन के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है।
पठान की भिड़ंत जॉन के किरदार से है। उधर उसके साथियों को पता नहीं है कि वह मर चुका है या जिंदा है।
टीजर में दीपिका पादुकोण का ग्लैमरस के साथ ऐक्शन अंदाज भी दिखाई दे रहा है।
वहीं, इसका बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों को रोमांचित करता है।
ट्विटर पोस्ट
जारी हुआ पठान का टीजर
Apni kursi ki peti baandh lijiye…#PathaanTeaser OUT NOW! Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/eZ0TojKGga
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2022
स्टारकास्ट
पर्दे पर भिड़ते दिखेंगे जॉन और शाहरुख
इसी साल मार्च में शाहरुख ने 'पठान' से अपना पोस्टर जारी किया था। इसके बाद दीपिका और जॉन के पोस्टर भी जारी किए गए।
इन पोस्टर को देखकर ही दर्शकों को अंदाजा था कि फिल्म में कमाल का ऐक्शन देखने को मिलेगा। अब टीजर ने उनकी उत्सुकता और बढ़ा दी है।
खलनायक के किरदार में जॉन पर्दे पर शाहरुख से भिड़ते दिखेंगे। जॉन और शाहरुख की भिड़ंत दर्शकों के लिए दिलचस्प होगी।
तैयारी
पठान के लिए शाहरुख ने दो साल तक ली ट्रेनिंग
'पठान' के ऐक्शन के लिए शाहरुख ने दो साल की कड़ी ट्रेनिंग ली है।
शाहरुख के ट्रेनर प्रशांत सुभाष के हवाले से इस ट्रेनिंग के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं।
प्रशांत ने बताया था कि 'पठान' में अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए शाहरुख ने ट्रेनिंग के दौरान काफी वेट लिफ्टिंग की है। अभिनेता बहुत सारे सर्किट ट्रेनिंग और कार्डियो वर्कआउट करते थे।
बकौल प्रशांत इस ट्रेनिंग के दौरान शाहरुख घायल भी हो गए थे।
फिल्म
25 जनवरी को पर्दे पर आएगी फिल्म
यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।
शाहरुख और दीपिका की साथ में यह चौथी फिल्म है। दीपिका ने शाहरुख की 'ओम शांति ओम' से डेब्यू किया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म करीब 200 करोड़ रुपये में बनी है। फिल्म में बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्लाइमैक्स सीन दिखाई देगा। इसे दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर शूट किया गया है।
जन्मदिन
2 नवंबर को है शाहरुख का जन्मदिन
2 नवंबर को शाहरुख अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी शाहरुख के बंगले 'मन्नत' के बाहर उनके प्रशंसकों का हुजूम देखने को मिला।
शाहरुख ने अपने घर के बाहर जमा भीड़ में मौजूद लोगों का अभिवादन किया।
शाहरुख पिछली की पिछली फिल्म 'जीरो' 2018 में आई थी। हालांकि, इस बीच वह 'रॉकेट्री' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में कैमियो में दिखाई दिए। उनकी इन छोटी भूमिकाओं ने दर्शकों को बेहद उत्साहित कर दिया था।
ट्विटर पोस्ट
जन्मदिन पर शाहरुख ने प्रशंसकों का किया अभिवादन
At midnight, when most would be with family, this man comes out to celebrate his birthday with his other family, the one standing outside his house and cheering. And then they wonder why he is so loved...#HappyBirthdaySRK, never change!#ShahRukhKhan𓀠 #SRK57 #Mannat pic.twitter.com/pKf2ptoOQp
— Abhimanyu Mathur (@MadCrazyHatter_) November 1, 2022