
मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया समुद्र में डूबने से बचे, बोले- मैं बेहोश हो गया था
क्या है खबर?
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ 'बीयरबाइसेप्स' एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वह अपने किसी पॉडकास्ट या वीडियो के लिए नहीं, बल्कि अपने साथ हुए एक हादसे को लेकर सुर्खियों में आए हैं।
दरअसल, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी कि वह गोवा के एक समुद्र में अपनी गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा के साथ तैराकी कर रहे थे, जहां दोनों लगभग डूब गए थे।
घटना
गोवा के समुद्र में बहते-बहते बचे रणवीर
रणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड क्रिसमस के दिन गोवा में एक दुर्घटना का शिकार होने से बच गए। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते उन्हें बचाया न होता तो उनकी जान चली गई होती।
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हम अब बिल्कुल ठीक हैं, लेकिन कल शाम मेरी गर्लफ्रेंड और मुझे एक मुश्किल परिस्थिति से बचाया गया। हमें खुले समुद्र में तैरना पसंद है। बचपन से ही ऐसा करता आ रहा हूं, लेकिन कल हम पानी की धारा में बह गए।'
बचाव
पास में तैर रहे परिवार ने बचाई जान
रणवीर लिखते हैं, 'मेरे साथ पहले भी ऐसा हुआ है, लेकिन मैं कभी किसी साथी के साथ नहीं गया। अकेले तैरकर बाहर निकलना आसान है। किसी को अपने साथ खींचकर बाहर निकालना बहुत मुश्किल है। 5-10 मिनट की मशक्कत के बाद हमने मदद के लिए आवाज लगाई और पास में तैर रहे 5 लोगों के एक परिवार ने हमें तुरंत बचा लिया। हम दोनों अच्छे तैराक हैं, लेकिन प्रकृति का कहर कभी भी आपकी सीमाओं की परीक्षा ले सकता है।'
बेहोशी
बेहोश हो गए थे रणवीर
यूट्यूबर ने लिखा, 'एक तेज लहर ने हमें गिरा दिया। अगले ही पल हम दोनों ही पानी में संघर्ष कर रहे थे। इस कठिन समय में एक समय ऐसा आया, जब मैंने बहुत सारा पानी निगल लिया और धीरे-धीरे बेहोश होने लगा। तभी मैंने मदद के लिए चिल्लाने का फैसला किया। हम दोनों को बचाने वाले IPS अधिकारी पति और IRS अधिकारी पत्नी के परिवार के प्रति गहरा आभार। इस अनुभव ने जीवन के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियाे
डूबते-डूबते बचे रणवीर अल्लहाबादिया #ranveerallahbadia pic.twitter.com/V0TkBgTW0Q
— Nehasharmanewsbytes (@nehuvk) December 26, 2024
परिचय
रणवीर के बारे में भी जान लीजिए
बता दें कि रणवीर मौजूदा समय के सबसे सफल यूट्यूबर्स और पॉडकॉस्टर्स में से एक हैं।
यूट्यूब पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। उनकी गिनती भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में होती है।
31 वर्षीय रणवीर ने 22 की उम्र में ही यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया था। वह अपने चैनलों पर फिटनेस, मोटिवेशन और पॉडकास्ट वीडियो डालते हैं।
इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 2024 में उन्हें 'डिसरप्टर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार दिया था।