
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू कर रहे यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल, निभाएंगे ये रोल
क्या है खबर?
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ हो गया है।
ट्रेलर रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।
फिल्म से अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया डेब्यू करने जा रही हैं।
इसी के साथ ही एक और हीरो है जो इसके जरिए फिल्म इंटस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है।
जी हां, फिल्म से यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल भी डेब्यू करने जा रहे हैं।
रोल
फिल्म में टाइगर के दोस्त के किरदार में दिखेंगे हर्ष
बता दें कि हर्ष फिल्म में टाइगर श्रॉफ के सरदार दोस्त का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।
ट्रेलर में हर्ष की दो बार झलक देखने को मिल चुकी है।
वहीं, ट्रेलर रिलीज के पहले, फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने हर्ष के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। पुनीत ने हिंट दिया था कि हर्ष 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।
पुनीत ने कैप्शन में लिखा था 'द फन बॉय'।
जानकारी
तारा और अनन्या के साथ हर्ष ने शेयर की थी फोटो
वहीं, इसके पहले हर्ष ने फिल्म की लीड एक्ट्रेसेज तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय के साथ एक फोटो शेयर की थी। फोटो के कैप्शन में हर्ष ने लिखा था, 'क्या पक रहा है?'
ट्विटर पोस्ट
अनन्या के साथ हर्ष
Whats cooking?🙄 pic.twitter.com/f6PXgxzrM1
— Harsh beniwal (@iamharshbeniwal) March 12, 2019
ट्वीट
टाइगर के साथ हर्ष ने शेयर की फोटो
वहीं, ट्रेलर रिलीज होने के बाद हर्ष ने अपनी और टाइगर की एक फोटो शेयर की है।
अपने पोस्ट में हर्ष ने करण जौहर को धन्यवाद दिया है।
पोस्ट में हर्ष ने लिखा, 'फोटो ऑफ द ईयर'।
उन्होंने आगे लिखा, 'पिछले एक साल से यह सीक्रेट दबाए हुए था। फाइनली ट्रेलर आ गया, फिल्म का हिस्सा होने के लिए खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। मेरे वजन बढ़ाने और दाढ़ी बढ़ाने का कारण यही था।'
ट्विटर पोस्ट
हर्ष का ट्वीट
“Photo of the year”
— Harsh beniwal (@iamharshbeniwal) April 12, 2019
Pichle Ek saal se ye secret dabaye rakha hua tha.
Finally Aagya trailer and I feel blessed that I am part of Student of the year 2
This was the reason for which I kept beard , I got fat.
I feel blessed seriously and everything is surreal for me. pic.twitter.com/Ls9xYQxVMM
परिचय
कौन हैं हर्ष बेनीवाल?
हर्ष, यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए फेमस हैं।
यूट्यूब पर हर्ष के लगभग 60 लाख सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा उनके अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लगभग 70 लाख फॉलोवर्स हैं।
हर्ष की उम्र 22 साल है। उनका दिल्ली मेट्रो में बनाया वीडियो 'चीप थ्रिल्स' काफी फेमस हुआ था।
उनके द्वारा लिखा गाना 'प्रैंक सान्ग' भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। 'प्रैंक सॉन्ग', 'AIB' के पार्टी सॉन्ग से काफी मिलता-जुलता है।