
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिनेत्री मोहिना कुमारी बनीं मां, बेटी को दिया जन्म
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री मोहिना कुमारी सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है।
मोहिना और बच्चे की हालत स्थिर है और अब अभिनेत्री को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मोहिना अपने परिवार के साथ केक काटती नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री के घर को गुलाबी गुब्बारों और तितलियों से सजाया गया है।
मोहिना
2019 में सुयश रावत से की थी शादी
मोहिना रीवा के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। 14 अक्टूबर, 2019 को उन्होंने राजनेता और बिजनेसमैन सुयश रावत से शादी की, जो उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे हैं।
मोहिना ने साल 2022 में पति सुयश के साथ मिलकर अपने पहले बच्चे अयांश का स्वागत किया था।
मोहिना ने शादी के बाद टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। शादी होने के बाद उन्होंने अपना पूरा समय परिवार को दिया।
करियर
ऐसा रहा मोहिना का सफर
मोहिना एक डांसर, कोरियोग्राफर, यूट्यूबर और पूर्व टेलीविजन अभिनेत्री हैं।
उन्होंने अब तक 'नया अकबर बीरबल', 'कुबूल है', 'सिलसिला प्यार का' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे कई चर्चित टीवी शो में काम किया है, लेकिन उन्हें लोकप्रियता टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ति गोयनका सिंघानिया का किरदार अदा करने के बाद मिली।
इसी साल 13 मार्च को मोहिना ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी।