अलविदा 2024: नताशा स्टेनकोविक से एआर रहमान तक, इस साल इन सितारों ने लिया तलाक
टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी साल 2024 कई उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस साल कुछ जोड़ियों ने शादी कर अपने रिश्ते को नया नाम दिया तो कुछ के लिए यह याल बेहद दर्दभरा साबित हुआ। 2024 में कई नामी हस्तियों के तलाक हो गए, जिनमें नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या से लेकर एआर रहमान और सायरा बानो तक का नाम शामिल है। आइए हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में बताएं, जिनकी राहें इस साल जुदा हो गईं।
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या
शुरुआत हार्दिक पांड्या-नताशा से ही करते हैं। दोनों ने 18 जुलाई को एक संयुक्त बयान जारी कर अपने अलगाव की पुष्टि कर की थी। हार्दिक और नताशा ने करीब 4 साल पुराने अपने रिश्ते को आपसी सहमति से खत्म किया। हार्दिक ने साल 2020 में नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की थी। हार्दिक और नताशा ने पिछले साल वैलेंटाइन डे पर उदयपुर में दोबारा शादी रचाई थी।
एआर रहमान और सायरा बानो
जाने-माने संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने इस साल 20 नवंबर को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए अपने अलगाव की घोषणा की थी। दोनों के वकील ने बताया था कि शादी के 29 साल बाद भावनात्मक तनाव के कारण दोनों ने यह फैसला लिया है। बता दें कि सायरा, रहमान की मां की पसंद हैं। दोनों ने 1955 में परिवार की मर्जी से शादी की थी। उनके 3 बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन भी हैं।
ईशा देओल और भरत तख्तानी
अभिनेत्री ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी की राहें भी हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गईं। दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया था कि उन्होंने अपनी 12 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। ईशा ने 2012 में बिजनेसमैन भरत से शादी की थी। ईशा पहली बार 2017 और दूसरी बार 2019 में मां बनी थीं। अपनी बेटियों राध्या और मियारा के जन्म के बाद ईशा पूरा वक्त बेटियों के साथ बिता रही थीं।
जयम रवि और आरती
सूची में चौथा नाम दक्षिण भारतीय सिनेमा जयम रवि और उनकी पत्नी आरती का है। रवि ने भी इस साल 9 सितंबर को एक बयान जारी आरती के साथ अपने अलगाव की पुष्टि कर की थी। शादी के 15 साल बाद आरती और रवि अलग हो चुके हैं। उन्होंने यह फैसला निजी कारणों की वजह से लिया था। बता दें कि जयम और आरती ने 2009 में शादी की थी। दोनों के 2 बेटे आरव और अयान भी हैं।
अक्षय खरोदिया और दिव्या
अभिनेता अक्षय खरोदिया भी इस साल अपनी पत्नी और डॉ. दिव्या पुनेथा से अलग हो चुके हैं। दोनों ने अपनी 3 साल की शादी को खत्म किया है। 30 नवंबर को अक्षय और दिव्या ने संयुक्त रूप से अपने अलगाव की घोषणा की थी। दोनों की एक बेटी रूही भी है। अक्षय और दिव्या ने 19 जून, 2021 को देहरादून में शादी की थी। अक्षय को टीवी शो 'पांड्या स्टोर' में देव पांडे की भूमिका के लिए जाना जाता है।