टेलीविज़न जगत की ये जोड़ी जल्द ही बनने जा रही है माता-पिता
टेलीविज़न जगत के चहेते कपल्स में से एक करण पटेल और अंकिता भार्गव जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता की ड्यू डेट दिसंबर में है। अंकिता और करण अपने नन्हें का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी कर ली हैं। हालांकि, इस पर अब तक अंकिता और करण की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।
2015 में हुई थी करण-अंकिता की शादी
अंकिता और करण की बात करें तो इनकी शादी 3 मई, 2015 में गुजराती स्टाइल में हुई थी। कपल ने रोका सेरेमनी और प्री-वेडिंग के कई सारे फंक्शन होस्ट किए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण और अंकिता की अरेंज मैरिज थी और करण के को-स्टार एली गोनी ने इसमें अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, इसके पहले साल 2018 में अंकिता-करण ने बताया था कि दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश अंकिता का मिसकैरेज हो गया था।
करण-अंकिता की तरफ से जारी किया गया था स्टेटमेंट
इसके बाद करण-अंकिता की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया था। स्टेटमेंट में कहा गया था, 'मैं सारे मीडिया कर्मियों से आग्रह करना चाहता हूं कि कृप्या कर करण-अंकिता को इससे उभरने का पर्याप्त समय दें। यह उनके और परिवार के लिए कठिन समय है। यह अचानक कुछ दिन पहले हुआ और तबसे हम इसे कम करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें हम इससे उबरने का बस पर्याप्त समय दे सकते हैं।'
करण और अंकिता
करण को 'बिग बॉस 13' के लिए किया गया था अप्रोच
वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण को 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनने के लिए भी अप्रोच किया गया था, लेकिन अंकिता की प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने 'बिग बॉस' के ऑफर को ठुकरा दिया था।
रमन भल्ला के किरदार को दर्शकों ने किया था काफी पसंद
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण, टेलीविज़न सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला के रोल से फेमस हुए थे। सीरियल में उनकी और दिव्यांका त्रिपाठी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस साल जुलाई में करण पटेल ने एकता कपूर का सुपरहिट शो छोड़ दिया था। इसका कारण करण के 'खतरों के खिलाड़ी' में पार्टिसिपेट करना बताया गया था। वहीं, खबरें ये भी हैं कि करण, 'ये है मोहब्बतें' में वापसी कर सकते हैं।