1 करोड़ रुपये जमा करने के बाद अमेजन पर आई 'शमशेरा', जानिए मामला
क्या है खबर?
यशराज फिल्म्स की फिल्म 'शमशेरा' शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर प्रसारित हो गई है। हालांकि, फिल्म को OTT पर रिलीज करने के लिए निर्माता को दिल्ली हाई कोर्ट में एक करोड़ रुपये के साथ रजिस्ट्री करानी पड़ेगी।
फिल्म पर कॉपीराइट के उल्लंघन की शिकायत दर्ज होने के कारण कोर्ट ने यह आदेश दिया है। कोर्ट ने यशराज को यह राशि जमा करने के लिए 22 अगस्त तक का समय दिया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला।
फैसला
इस वजह ये लिया गया फैसला
जस्टिस ज्योति सिंह ने बिक्रमजीत सिंह भुल्लर द्वारा दायर किए एक मुकदमे पर यह फैसला दिया है।
भुल्लर ने फिल्म पर किताब 'कबु न छड्डें खेत' का कंटेंट चुराने का आरोप लगाया था।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जस्टिस ज्योति का कहना था कि फिल्म थिएटर में पहले ही रिलीज हो चुकी है। इस समय दोनों पार्टी की बराबरी के लिए बेहतर यही होगा कि एक करोड़ की रजिस्ट्री के साथ फिल्म को OTT पर रिलीज होने दिया जाए।
अमेजन प्राइम
अमेजन प्राइम पर यशराज की चौथी फिल्म
आदेश में यह भी कहा गया कि यदि निर्माता ने समयसीमा के भीतर यह राशि जमा नहीं की तो 23 अगस्त से फिल्म को OTT से हटा दिया जाएगा।
बता दें कि अमेजन प्राइम के साथ पार्टनरशिप के बाद इस प्लेटफॉर्म पर यशराज की यह चौथी फिल्म है।
इससे पहले इस प्रोडक्शन हाउस की 'बंटी और बबली 2', 'जयेशभाई जोरदार' और 'सम्राट पृथ्वीराज' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी हैं।
बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई शमशेरा
खबरों की मानें तो 'शमशेरा' को 183 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म ने भारत में 42.48 करोड़ रुपये कमाए हैं। ओपनिंग डे को फिल्म ने अपने खाते में 10.25 करोड़ रुपये जोड़े थे।
फिर ठीक-ठाक ओपनिंग मिलने के बाद इसकी कमाई मंद पड़ गई। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म मात्र 31.75 करोड़ रुपये ही बटोर सकी।
सिनेमाघरों में मिली असफलता के बाद अब फिल्म को जल्दी OTT पर रिलीज किया गया है।
फिल्म
चार साल बाद पर्दे पर लौटे रणबीर
फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। रणबीर ने फिल्म में डबल रोल निभाया है। फिल्म में रोनित रॉय और सौरभ शुक्ला भी नजर आए हैं।
यह फिल्म एक नीची जाति की ऊंची जाति और अंग्रेजों से मिलने वाली प्रताड़ना के संघर्ष की कहानी है।
फिल्म में रणबीर करीब चार साल बाद पर्दे पर नजर आए हैं।
यशराज की इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है।