यशराज फिल्म्स ने की चंकी पांडे के भतीजे अहान को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी
क्या है खबर?
इस समय बॉलीवुड की निगाहें प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (YRF) पर है, जो इस साल अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर रहा है। देशभर में कोरोना वायरस का माहौल होने के बावजूद बैनर यह साल खास तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है।
कोरोना ने बेशक फिल्म इंडस्ट्री के काम की रफ्तार कुछ धीमी कर दी है, लेकिन YRF अपनी 50वीं सालगिराह पर नए-नए प्रोजेक्टस की तैयारी में है। जल्द ही वह बॉलीवुड में नए चेहरे लॉन्च करने वाले हैं।
लॉन्चिंग
50वीं सालगिराह पर अहान को लॉन्च करेगा यशराज बैनर
यशराज प्रोजेक्ट 50 के रूप में अपने इस साल को सेलिब्रेट करने वाला है। इंडस्ट्री के हर बड़े कलाकार के साथ काम कर चुका यह बैनर अब अपने प्रोजेक्ट 50 के तहत कुछ नए कलाकारों को भी लॉन्च करने की तैयारी में है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा जल्द ही चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं।
प्रोजेक्ट
लंबे समय से अटका हुआ था प्रोजेक्ट
बैनर से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से वेबसाइट ने लिखा कि यशराज फिल्म्स लंबे समय से 22 साल के अहान को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहता है, लेकिन यह काम अटका हुआ था।
सूत्र ने कहा, "अहान बहुत हैंडसम और प्रतिभाशाली हैं। सोशल मीडिया पर अभी से उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। अब आदित्य चोपड़ा को जैसे ही अहान के अनुसार एक अच्छा प्रोजेक्ट मिला और तुरंत उन्हें साइन कर लिया।"
जानकारी
तय नहीं हुई फिल्म की हिरोइन और डायरेक्टर
सूत्र ने आगे बताया अहान की डेब्यू फिल्म भी यशराज के प्रोजेक्ट 50 का हिस्सा होगी। हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस फिल्म का निर्देशन कौन डायरेक्टर करेगा और अहान के साथ पर्दे पर किस अदाकारा को कास्ट किया जाएगा।
हिंट
चंकी पांडे पहले ही दे चुके थे हिंट
अहान की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके चाहने वालों में फीमेल फॉलोइंग सबसे ज्यादा है।
वहीं अहान की फिल्म की बात करें तो करीब दो पहले चंकी पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान उनकी इस फिल्म को लेकर हिंट दिया था। उन्होंने बताया था कि धर्मा प्रोडक्शन के साथ वह डेब्यू नहीं कर रहा, शायद यशराज फिल्म्स उसे लॉन्च करें।
उन्होंने कहा था कि जल्द ही कोई बड़ी घोषणा हो सकती है।
तैयारी
यशराज बैनर की 50वीं सालगिराह के लिए धमाकेदार तैयारी
इससे पहले खबर आई थी कि आदित्य चोपड़ा ने अपने एक नए प्रोजेक्ट के लिए सुपरस्टार आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद को भी साइन कर लिया है।
इसके अलावा यशराज बैनर प्रोजेक्ट 50 के तहत सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' पर तैयारी करने में व्यस्त हैं।
वह शाहरुख खान को लेकर भी फिल्म 'पठान' भी बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार में नजर आ सकती हैं।