अपनी 50वीं वर्षगांठ पर 'धूम 4' सहित इन फिल्मों की घोषणा कर सकता है यशराज फिल्म्स!
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'धूम' और 'वॉर' जैसी कई सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस कर चुका यशराज फिल्म्स (YRF) जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस अवसर पर यशराज कई 'बड़ी' फिल्मों का घोषणा कर सकता है। इनमें 'धूम 4' और 'टाइगर 3' मुख्यत: मानी जा रही हैं। इसके अलावा भी यशराज और भी कई फिल्मों का ऐलान कर सकता है। आइए जानें।
अक्षय के साथ चल चल रही 'धूम 4' की बात
सबसे पहले जिस फिल्म को लेकर दिलचस्प अफवाहें है वह है 'धूम' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'धूम 4'। इस फिल्म को लेकर रणबीर कपूर, सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक की खबरें सामने आ चुकी हैं। हालांकि, शाहरुख इन अफवाहों को खारिज कर चुके हैं। वहीं, जिस अभिनेता को लेकर सबसे मजबूत अफवाहे हैं वह हैं अक्षय कुमार। खबरें हैं कि अक्षय के साथ 'धूम 4' को लेकर बातचीत चल रही है।
शाहरुख खान और अली अब्बास जफर की फिल्म को प्रोड्यूस कर सकता है यशराज फिल्म्स!
इसके बाद सबसे अधिक चर्चा 'टाइगर 3' को लेकर है। अली अब्बास जफर ने 'भारत' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि वह 'टाइगर 3' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। लेकिन खबरें हैं कि अली, शाहरुख के साथ काम करने जा रहे हैं। ऐसे में इस बात की मजबूत संभावनाएं हैं कि वह 'टाइगर 3' से पहले शाहरुख के साथ अपने प्रोजेक्ट को पूरा करें। YRF, अली-शाहरुख की फिल्म को प्रोड्यूस कर सकती है।
'वॉर' का सीक्वल
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' में इसके सीक्वल को लेकर एंडिग में संकेत दिया गया था। इसके बाद से इसके सीक्वल को लेकर कई सारी खबरें आ चुकी हैं। फिल्म के अंत में टाइगर के किरदार को खत्म कर दिया गया था ऐसे में माना जा रहा है कि इसके सीक्वल में ऋतिक के साथ कोई और स्टार नज़र आ सकता है।
'बंटी और बबली' का सीक्वल
'बंटी और बबली' के सीक्वल को लेकर पिछले लंबे समय से खबरें जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि इसके सीक्वल में 'गली बॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी, अभिषेक बच्चन वाले रोल में नज़र आ सकते हैं। इसके पहले फिल्म में आर माधवन और सैफ अली खान को लेकर भी खबरें आ चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, फिल्म में लीड अभिनेत्री के रोल में रानी मुखर्जी ही नज़र आने वाली हैं।
आधिकारिक घोषणा का इंतजार!
इस खबर में बताई गईं फिल्मों की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और ये लिस्ट मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है। हालांकि इन फिल्मों को फैन्स जल्द देखना जरूर पसंद करेंगे!