यश की फिल्म 'टॉक्सिक' की रिलीज टली, जानिए निर्माताओं ने क्यों लिया ये फैसला
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता यश पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान गीतू मोहनदास ने संभाली है। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है, तभी से प्रशंसक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब 'टॉक्सिक' की रिलीज को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही हैं। ताजा खबर यह है कि फिल्म की रिलीज टाली जा सकती है।
निर्माताओं ने क्यों लिया ये फैसला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता 'टॉक्सिक' को भव्य बनाने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि यह सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों में से एक है। इसलिए निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला लिया है। अब 'टॉक्सिक' अपनी निर्धारित तारीख पर रिलीज नहीं होगी। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर है कि इसकी रिलीज टाली जा सकती है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
एक साथ कई अभिनेत्रियों के साथ नजर आएंगे यश
'टॉक्सिक' में यश के साथ कथित तौर पर कियारा आडवाणी, नयनतारा, तारा सुतारिया, श्रुति हासन और हुमा कुरैशी जैसी अभिनेत्रियां नजर आएंगी। इतने सारे कलाकारों के साथ निर्माता अपनी तारीखों को एक साथ लाना चाहते हैं और चाहते हैं कि सब शूटिंग के लिए साथ आए। इस फैसले की वजह से शेड्यूल और लंबा हो गया है, जिससे पहले की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए देरी हो रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।