Page Loader
अभिनेता यश के 3 प्रशंसकों की मौत, जन्मदिन की तैयारी करते समय लगा बिजली का झटका 
यश के 3 प्रशंसकों की मौत हुई

अभिनेता यश के 3 प्रशंसकों की मौत, जन्मदिन की तैयारी करते समय लगा बिजली का झटका 

Jan 08, 2024
01:16 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता यश 8 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर दुनियाभर में मौजूद यश के प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस खुशनुमाह माहौल के बीच अब एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, यश के जन्मदिन की जबरदस्त तैयारी कर रहे अभिनेता के 3 प्रशंसकों की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई है। यश के कट-आउट लगाते समय 3 प्रशंसक गंभीर रूप से घायल भी हैं।

रिपोर्ट

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 24 साल के हनुमंत हरिजन, 20 साल के मुरली नादुविनामनी और 20 साल के नवीन गाजी के रूप में हुई है। यह हादसा गडग जिले के लक्ष्मेश्वर तालुक के सुरनागी गांव में हुआ। गडग के पुलिस अधीक्षक बाबासाहेब नेमागौड़ा ने कहा, "यश का बैनर लगाते समय 3 लोगों को झटका लगा और उनकी मौत हो गई। इसके अलावा 3 घायल हो गए। लक्ष्मेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है। हम इसकी जांच करेंगे।"

ट्विटर पोस्ट

व्यस्त शेड्यूल की वजह से प्रशंसकों से नहीं मिल पाएंगे यश