
दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होंगी YRF की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में, सिर्फ 50 रुपये रखी गई टिकट
क्या है खबर?
देशभर में दोबारा से सिनेमाघर खोले जा चुके हैं। ऐसे में सिनेप्रेमियों के लिए यह दिवाली जगमग होती दिख रही है।
वहीं, सिनेनाघरों के मालिकों ने भी दर्शकों को खींचने के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं। जिसमें अब उनका साथ मशहूर प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स भी दे रहा है।
हाल ही में आई खबर के अनुसार स्टूडियो ने PVR, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस जैसे सिनेमाघरों को दीवाली के मौके पर मुफ्त में अपनी कुछ फिल्में चलाने की इजाजत दी है।
फैसला
YRF ने किया ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का फैसला
15 अक्टूबर से देश के कई राज्यों में सिनेमाघर खोले गए थे। 5 नवंबर को महाराष्ट्र में भी सिनेमाघर खोलने की इजाजत मिल गई। हालांकि, इन्हें 50 फीसदी दर्शकों के लिए ही खोला गया है।
वहीं दूसरी ओर कोई नई फिल्म रिलीज न हो पाने के कारण इजाजत मिलने के बावजूद कई जगहों पर अब भी सिनेमाघर नहीं खुले हैं। ऐसे में यशराज ने अपनी कुछ पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर चलाने का फैसला किया है।
लिस्ट
ये फिल्में होंगी रिलीज
सिनेप्रेमियों और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए यशराज फिल्म्स ने अपनी लाइब्रेरी से 'कभी-कभी', 'सिलसिला', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है', 'वीर जारा', 'बंटी और बबली', 'रब ने बना दी जोड़ी', 'एक था टाइगर', 'जब तक है जान', 'बैंड बाजा बारात', 'सुल्तान', 'मर्दानी' और 'दम लगा के हईशा' जैसी फिल्में पर्दे पर दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है।
खास बात तो यह है कि YRF इन फिल्मों को चलाने के लिए कोई फीस नहीं लेगा।
रिलीज
जानिए कब रिलीज हो रही हैं फिल्में
इन फिल्मों को 12 से 19 नवंबर के बीच सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सबसे अच्छी यह है कि इन सुपरहिट फिल्मों की टिकट की कीमत सिर्फ 50 रुपये रखी गई है।
वहीं, नई फिल्मों के मेकर्स फिलहाल सिनेमाघरों में अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि दर्शक अब भी सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार नहीं हैं।
जबकि सिनेमाघरों के मालिकों का कहना है कि जब तक नई फिल्में रिलीज नहीं होंगी दर्शक भी नहीं आएंगे।
जानकारी
हाल ही में YRF ने पूरे किए 50 साल
YRF ने अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी 'बंटी और बबली 2' को जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बना रहा है। इससे पहले ही वह दर्शकों को सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं। YRF ने हाल ही में अपने 50 साल पूरे किए हैं।