यामी गौतम ने की घरेलू महिलाओं पर बात, बोलीं- उनकी कोई इज्जत नहीं करता
क्या है खबर?
अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों फिल्म 'धूम धाम' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है। अब जबकि फिल्म रिलीज होने वाली है तो यामी भी इसके प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं।
फिल्म में यामी एक बेहद असरदार किरदार में नजर आएंगी।
हाल ही में यामी ने शादी और घरेलू महिलाओं पर अपने विचार रखे।
अभ क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
कूम
शादी पर यकीन था, तभी की
NBT से यामी ने शादी पर कहा, "मुझे शादी पर यकीन न होता तो मैं क्याें करती। हम अगरअपने इतिहास को देखेंगे तो जानेंगे कि इन सब चीजों के अहम मायने रहे हैं। हमारे बड़े-बुजुर्ग बहुत समझदार थे, जिन्होंने ये रिवाज बनाए। हम कई बार उन्हें पुरानी बातें कहकर नजरअंदाज कर देते हैं। मुझे लगता है कि हमारी आज की पीढ़ी घबरा बहुत जल्दी जाती हैं, क्योंकि आज की डिजिटल दुनिया में सब अपने तक सीमित होते जा रहे हैं।"
कटाक्ष
एक गृहिणी ही मकान से घर बनाती है- यामी
जब यामी से पूछा गया कि उन्हें महिलाओं से जुड़ी कौन-सी रूढ़िवादी सोच सबसे ज्यादा परेशान करती हैं तो वह बोलीं, "जब एक गृहिणी से कहा जाता है कि तुम घर पर रहकर करती क्या हो? यह सोच मुझे बहुत बुरी लगती है, क्योंकि वो महिला बहुत कुछ करने में सक्षम है, लेकिन वह ये कुर्बानी देती है, क्योंकि उसे एक घर बनाना है। वो मकान से घर बनाती हैं। इतनी जिम्मेदारियां उठाने के बावजूद उसकी कोई इज्जत नहीं होती।"
उम्मीद
"औरतों से उम्मीद की जाती है कि सब कामाें में अव्वल हों"
यामी बोलीं, "मुझे हमेशा यह चीज परेशान करती थी कि अगर कोई औरत नौकरी नहीं करेगी तो क्या घर में उसकी इज्जत होगी? हम औरतें बहुत सारी भूमिकाएं एक साथ निभाती हैं। उम्मीद की जाती है कि हम सारे कामों में अव्वल हों, लेकिन हम भी इंसान हैं, हमारी भी भावनाएं हैं, इसलिए मुझे लगता है कि महिलाओं की तरफ थोड़ा और संवेदनशील होने की जरूरत है। मेरे लिए तो कोई गृहिणी हो या नौकरी करने वाली, सब पूजनीय हैं।"
फिल्म
कब रिलीज हो रही यामी की 'धूम धाम'?
बात करें यामी की फिल्म 'धूम धाम' की तो य रोमांस और कॉमेडी से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें शादी के इर्द-गिर्द मस्ती भरी कहानी पेश की जाएगी। फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें अभिनेता प्रतीक गांधी, यामी के जोड़ीदार बने हैं और इसके लेखक यामी के पति आदित्य धर हैं।
फिल्म में यामी और प्रतीक कॉमेडी करते दिखेंगे।
यामी पिछली बार फिल्म 'आर्टिकल 370' में दिखी थी। इस में उनकी काम की खूब तारीफ हुई थी।