यामी गौतम ने की मां बनने के अनुभव पर बात, बताया इसे सबसे खूबसूरत अहसास
यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसके ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान यामी ने बताया था कि वह अपनी जिंदगी के एक नए पड़ाव पर हैं और मां बनने वाली हैं। दरअसल, यामी और आदित्य धर शादी के 3 साल बाद अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। अब अभिनेत्री ने मां बनने के अनुभव को लेकर बात की है।
यामी ने मां बनने की यात्रा को बताया शानदार
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान यामी से जब पूछा गया कि वह कैसा महसूस कर रही हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मुझे अभी बहुत भूख लगी है।" उन्होंने कहा, "यह एक शानदार यात्रा है और आप कभी नहीं जानते कि जिंदगी आपके लिए क्या नया लेकर आएगी। आप किसी चीज की योजना बनाने में समय बिता सकते हैं और अचानक सबसे अप्रत्याशित चीज घटित होने से आप आश्चर्यचकित हो जाते हैं। यह बहुत ही खूबसूरत अहसास है।"
"अपने मूल्यों के साथ करेंगे बच्चे का पालन-पोषण"
यामी कहती हैं, "मैं और आदित्य दोनों ही अपने परिवार को काफी तवज्जो देते हैं। यह अजीब बात है कि जब तक हमने खबरों में इसके बारे में पढ़ना शुरू नहीं किया तब तक हमें इस बात का अहसास भी नहीं हुआ कि हमारी शादी को 3 साल होने वाले हैं।" यामी बताती हैं कि वह और आदित्य दोनों अपना एक परिवार चाहते हैं और अपने मूल्यों के साथ बच्चे का पालन-पोषण करने में विश्वास रखते हैं।
यामी ने पहले ही कर ली थी एक्शन सीन की शूटिंग
यामी बोलीं, "मैंने काम और निजी जिंदगी में संतुलन बनाने के इस चरण का आनंद लिया। मुझे शूटिंग करनी थी इसलिए सभी एक्शन हिस्से पहले ही शूट कर लिए थे। आदित्य और मेरा परिवार मेरे साथ था और मुझे वह काम करने का सौभाग्य मिला, जिसे करने में मुझे मजा आता है। निश्चित रूप से मैंने सावधानी बरती।" यामी का मानना है कि जीवन चलता रहता है, आपको हर चरण का आनंद लेते हुए उस पल में खुश रहना है।
2021 में यामी और आदित्य ने की शादी
यामी और आदित्य के प्यार की शुरुआत 2019 में फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के प्रचार के दौरान हुई थी। 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 4 जून, 2021 को दोनों ने अपने परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली थी।
23 फरवरी को रिलीज होगी 'आर्टिकल 370'
'आर्टिकल 370' में कश्मीर से धारा 370 हटाने से पहले और बाद के हालात दिखाये जाएंगे। फिल्म में यामी एक खुफिया अधिकारी की भूमिका में हैं। फिल्म में अरुण गोविल, किरण करमरकर, प्रियामणि, दिव्या सेठ शाह, खावर अली और राज अर्जुन भी शामिल हैं। आदित्य, लोकेश धर और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है, जो 2 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं।