WWE स्टार अंडरटेकर ने अक्षय कुमार के साथ असली मैच खेलने की जतायी इच्छा
अक्षय कुमार ने हाल में अपनी फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की रिलीज के 25 साल पूरा होने के मौके पर इस फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी का खुलासा किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में WWE स्टार अंडरटेकर के साथ हुई उनकी फाइट सीन की सच्चाई बतायी थी। उन्होंने कहा था कि उस सीन में अंडरटेकर की जगह कोई और पहलवान था। अब अंडरटेकर ने खुद अक्षय के साथ एक वास्तविक मैच खेलने की इच्छा जतायी है।
अक्षय ने ट्विटर पर शेयर की थी जानकारी
फिल्म की सिल्वर जुबली की पूर्व संध्या पर अक्षय ने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' कल (14 जून) को रिलीज हुई थी। इसे रिलीज हुए 25 साल पूरे होने जा रहे हैं, जिसपर एक मजेदार नोट है। एक मजेदार तथ्य: पहलवान ब्रायन ली थे, जिन्होंने फिल्म में अंडरटेकर की भूमिका निभाई थी।' अक्षय ने मीम को रिपोस्ट करते हुए साझा किया था कि कैसे वह उन चंद लोगों में शामिल थे, जिन्होंने अंडरटेकर को पटखनी दी।
यहां देखिए अक्षय का ट्विटर पोस्ट
आप वास्तविक रीमैच के लिए कब हैं तैयार- अंडरटेकर
अक्षय के इसी पुराने पोस्ट पर अब अंडरटेकर ने अभिनेता को एक वास्तिवक मैच खेलने की चुनौती दे दी है। उन्होंने अक्षय के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हा! मुझे बताएं कि आप वास्तविक रीमैच के लिए कब तैयार हैं।' अक्षय ने भी पहलवान अंडरटेकर के कमेंट पर मजेदार अंदाज में तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी है। अक्षय ने अपने कमेंट में लिखा, 'मैं अपने बीमा की जांच करके आता हूं भाई!'
यहां देखिए अंडरटेकर की प्रतिक्रिया
सीन के दौरान चोटिल हुए थे अक्षय
इस फिल्म में रेखा और रवीना टंडन नजर आई थीं। इस फिल्म के सीन के दौरान अक्षय ने पहलवान ब्रायन को उठाया था, जिससे उनकी पीठ में चोट आ गई थी। इसके बाद अक्षय को कुछ समय तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जिसमें कोई WWF का रेसलर नजर आया था। अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली है। फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन उमेश मेहरा ने किया था।
अंडरटेकर ने करीब 30 वर्षों तक WWE पर रखा प्रभुत्व
जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक्त अंडरटेकर 90 के दशक के मध्य में WWE के सबसे बड़े सितारों में से एक थे। अंडरटेकर का असली नाम मार्क कैलावे है, जिन्होंने रेसलिंग के क्षेत्र में लंबे समय तक अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने 1900 में WWE में अपना पदार्पण किया था। इसके बाद लगभग 30 वर्षों तक WWE पर प्रभुत्व रखने के बाद आखिरकार इस दिग्गज ने 2020 में संन्यास ले लिया था।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे। 'बेल बॉटम' भी अक्षय की चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें वह वाणी कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे। इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।