LOADING...
शाहरुख खान बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता, टॉम क्रूज को पीछे छोड़ा
शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में शुमार

शाहरुख खान बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता, टॉम क्रूज को पीछे छोड़ा

Jan 10, 2023
03:39 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेशी भी उनकी एक्टिंग के कायल हैं। अब सामने आ रही खबर के मुताबिक, फैन फॉलोइंग के बाद अब शाहरुख ने दौलत के मामले में भी बाजी मार ली है। दरअसल, वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख का नाम दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में शुमार हो गया है।

जानकारी

इतनी है शाहरुख की कुल संपत्ति

हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख का नाम चौथे नंबर पर है। इस लिस्ट के मुताबिक, शाहरुख 77 करोड़ डॉलर (लगभग 6,300 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज को पांचवा स्थान दिया है। उनकी नेटवर्थ तकरीबन 62 करोड़ डॉलर (5,900 करोड़ रुपये) बताई जा रही है।

नाम

लिस्ट में शामिल है इन अभिनेताओं का नाम

1. जेरी सीनफेल्ड (अमेरिकी) - लगभग 8,200 करोड़ रुपये 2. टायलर पेरी (अमेरिकी) - लगभग 8,200 करोड़ रुपये 3. डेन जॉनसन (अमेरिकी) - लगभग 6,500 करोड़ रुपये 4. शाहरुख खान (भारतीय) - लगभग 6,300 करोड़ रुपये 5. टॉम क्रूज (अमेरिकी) - लगभग 5,900 करोड़ रुपये 6. जैकी चैन (हॉन्ग कॉन्ग) - लगभग 4,200 करोड़ रुपये 7. जॉर्ज क्लूनी (अमेरिकी) - लगभग 4,100 करोड़ रुपये 8. रॉबर्ट डी नीरो (अमेरिकी) - लगभग 4,100 करोड़ रुपये

Advertisement

जरिया

कहां-कहां से होती है शाहरुख की कमाई?

बता दें, शाहरुख फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और प्राइवेट फंक्शंस के जरिए करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं। इसके अलावा वह अपनी पत्नी गौरी खान के साथ मिलकर 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' नाम की प्रोडक्शन कंपनी भी चलाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोडक्शन कंपनी का सालाना टर्नओवर तकरीबन 500 करोड़ रुपये का है। शाहरुख ने कई पॉपुलर ब्रांड्स में भी इन्वेस्ट किया है। वह अपनी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से भी तगड़ी कमाई करते हैं।

Advertisement

अवॉर्ड्स

शाहरुख को मिल चुके हैं कई पुरस्कार

बता दें, शाहरुख दुनिया के सबसे सफल फिल्मी सितारों में से एक हैं। उन्हें अब तक 14 फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है, इनमें से आठ पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दिए गए हैं। उन्हें साल 2005 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। फ्रांस सरकार ने उन्हें ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस (2007) और लीजन ऑफ ऑनर, शेवेलियर लीजन डी'होनूर (2014) से सम्मानित किया था।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख

शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो अंतिम बार उन्हें साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में अभिनय करते हुए देखा गया था। अभिनेता बीते वर्ष कई फिल्मों में नजर आए थे, लेकिन इन फिल्मों में उन्होंने कैमियो किया था। वह अब 'पठान' के जरिए रूपहले पर्दे पर दोबारा वापसी करेंगे। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। वह साउथ निर्देशक एटली की अगली फिल्म 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं।

Advertisement