
रणबीर-श्रद्धा अभिनीत लव रंजन की फिल्म के सेट पर हंगामा, जानिए कारण
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर फिल्ममेकर लव रंजन की फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। अभी फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है।
इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि कुछ श्रमिकों ने इस फिल्म के सेट पर पहुंचकर हंगामा किया है।
कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उनका बकाया नहीं दिया है, इसलिए उन्होंने अपना विरोध जताया है।
रिपोर्ट
मजदूरों ने 1.2 करोड़ रुपये नहीं चुकाने का लगाया आरोप
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ श्रमिकों ने अपने पेमेंट को लेकर लव की फिल्म के सेट पर हंगामा किया है।
फिल्म के सेट पर मंगलवार को सेट बनाने वाले मजदूरों ने फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी। मुंबई के गोरेगांव स्थित रॉयल पाम्स में फिल्म की शूटिंग चल रही थी।
मजदूरों ने मेकर्स पर 1.2 करोड़ रुपये नहीं चुकाने का आरोप लगाया है। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पुलिस भी बुलाई गई।
निर्माण
पिछले साल अक्टूबर में मजदूरों ने किया था सेट का निर्माण
पिछले साल अक्टूबर में मुंबई के कांदिवली में स्थित चारकोप इलाके में इन मजदूरों ने सेट लगाने का काम किया था। फिल्म के सॉन्ग की शूटिंग के लिए इन श्रमिकों ने सेट का निर्माण किया था।
पांच महीने से ज्यादा समय से उनका पैसा बाकी है।
खबरों की मानें तो हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और इन मजदूरों को आरे पुलिस स्टेशन ले गई। मजदूर यूनियनों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
कॉन्ट्रैक्ट
लव फिल्म्स ने सेट के लिए दीपांकर दास गुप्ता को दिया था कॉन्ट्रैक्ट
पुलिस वैन में मजदूरों को ले जाने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो पाई। लव फिल्म्स ने फिल्म के सेट लगाने के लिए दीपांकर दास गुप्ता को कॉन्ट्रैक्ट दिया था। उनको पूरा पैसा भी भुगतान कर दिया गया था।
दीपांकर ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक कंपनी को आउटसोर्स किया था, जहां दो लोगों ने उनके साथ समझौता किया था।
यदि मेकर्स मजदूरों को सीधा भुगतान करते, तो उनका पैसा नहीं फंसता।
फ्रेश जोड़ी
पहली बार साथ दिखेगी रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी
लव पहली बार इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा के साथ काम कर रहे हैं। रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी को भी किसी फिल्म में पहली बार देखा जाएगा।
लव के साथ राहुल मोदी ने इस फिल्म का लेखन किया है। फिल्म निर्माता बोनी कपूर इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में रणबीर के पिता की भूमिका निभाएंगे। यह बोनी का बॉलीवुड में डेब्यू होगा।
डिंपल कपाड़िया को रणबीर की मां की भूमिका के लिए चुना गया है।
भूमिका
ब्रेकअप एक्सपर्ट की भूमिका निभाएंगे रणबीर
ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म में रणबीर एक ब्रेकअप एक्सपर्ट की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में श्रद्धा एक वेट्रेस की भूमिका निभा रही हैं।
सूत्र ने बताया था कि स्पेन यात्रा के दौरान रणबीर को श्रद्धा से प्यार हो जाता है। हालांकि, श्रद्धा उनके परिवार को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं और उनसे ब्रेकअप के लिए कहती हैं।
फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे रणबीर श्रद्धा में अपने माता-पिता के प्रति प्यार जगाने की कोशिश करते हैं।