सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री बनीं कंगना रनौत, जयललिता की बायोपिक के लिए इतने करोड़!
अभिनेत्री कंगना रनौत इस साल कई फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। कंगना को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर बन रही बायोपिक को साइन कर लिया है। फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक कंगना सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस द्विभाषी प्रोजेक्ट के लिए कंगना को 24 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।
जयलिलता की बायोपिक के लिए कंगना ने लिए 24 करोड़
प्रोजेक्ट से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक कंगना को जयललिता की बायोपिक के लिए 24 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। सोर्स ने यह भी कहा, "मेकर्स का मानना है कि कंगना, पूरे देश में फेमस हैं जिसका फायदा फिल्म को मिलेगा। फिल्म के प्रड्यूसर्स ने पहले ही कंगना के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।" ऐसे में अगर यह खबर सच साबित होती है तो कंगना बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन जाएंगी।
दो भाषाओं में बनेगी फिल्म
बता दें कि फिल्म तमिल और हिंदी, दोनों भाषा में बनाई जा रही है। हिंदी में फिल्म का नाम 'जया' जबकि तमिल में इसका नाम 'थलाइवी' होगा। इसको विजय डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी स्क्रिप्ट विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है।
कंगना ने तोड़ा दीपिका का रिकॉर्ड
बता दें कि इसके पहले दीपिका पादुकोण सबसे ज्यादा पेड एक्ट्रेस थीं। 'पद्मावत' के लिए दीपिका ने 13 करोड़ रुपये लिए थे, जबकि फिल्म में उनके को-स्टार रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने 10-10 करोड़ रुपये फीस ली थी। ऐसे में कंगना ने दीपिका के 13 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कंगना ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए 24 करोड़ रुपये लिए हैं जो 13 करोड़ रुपये का लगभग दोगुना है।
'भारत' के लिए प्रियंका ने लिए थे 6.5 करोड़ रुपये
एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रियंका ने 'भारत' के लिए 6.5 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म छोड़ दी। कंगना ने 'रंगून' और 'सिमरन' के लिए 11 करोड़ की मांग की थी। हालांकि, उन्हें ये फीस नहीं दी गई थी।
'रीजनल सिनेमा में काफी समय से करना चाह रही थी काम'
जयललिता की बायोपिक के बारे में बातचीत करते हुए कंगना ने कहा कि वह हमेशा से रीज़नल भाषा में फिल्में करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के लोग अपनी ही लोकल भाषा में फिल्में देखना पसंद करते हैं। ऐसे में वहां जाकर महसूस होता था कि उन लोगों से वे कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। कंगना ने कहा कि वह काफी समय से ऐसी ही किसी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही थी।
'जयललिता और मेरी कहानी में काफी समानताएं'
कंगना ने यह भी कहा, "मैं अपनी बायोपिक पर काम कर ही रही थी और मेरे पास यह अपॉर्च्युनिटी आ गई।" उन्होंने कहा, "जयललिता की कहानी और मेरी कहानी एक जैसी ही है बल्कि उनकी कहानी मेरी कहानी से काफी बड़ी है।" उन्होंने आगे कहा, "स्क्रिप्ट सुनने के दौरान मुझे अपनी और उनकी कहानी में काफी समानताएं नज़र आईं। तो ऐसे में मैंने उनकी कहानी में काम करने का निर्णय लिया।"
कौन थीं जयललिता?
गौरतलब है कि जयललिता का निधन साल 2016 में हुआ था। साल 1982 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा था। वे साल 1991 से लेकर साल 2016 तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं। जयललिता पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं थीं। वे अपने दौर की बेहतरीन अदाकारा भी रह चुकी हैं। उन्होंने 1961 से लेकर 1980 तक तमिल, तेलुगू और कन्नड़ की लगभग 140 फिल्मों में काम किया था।