'नच बलिए 9' के विनर को सलमान खान देंगे 'दबंग 3' में यह खास मौका
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
सलमान सेट्स से फोटो शेयर करते रहते हैं। 'दबंग' फ्रैंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है।
'दबंग' की पिछली दोनों फिल्मों में आइटम नंबर दिखाए गए थे। इन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। तीसरी फिल्म में भी आइटम डांस को लेकर लंबे समय से चर्चा है।
अब इस फिल्म में 'नच बलिए 9' की एक कंटेस्टेंट भी आइटम डांस करते दिखाई देंगी।
रिपोर्ट्स
'दबंग 3' में होंगे दो आइटम नंबर्स
ये तो पहले फाइनल हो चुका है कि 'दबंग 3' में मौनी रॉय और वरीना हुसैन अलग-अलग आइटम नंबर करती दिखाईं देने वाली हैं।
अब रिपोर्ट्स है कि जो भी जोड़ी 'नच बलिए 9' जीतेगी वह 'दबंग 3' में डांस करती दिखाई देगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो जोड़ी 'नच बलिए 9' जीतेगी उसकी फीमेल कंटेस्टेंट, 'दबंग 3' के एक गाने में डांस करती दिखेगी।
कहा जा रहा है कि सलमान ने यह प्लान टीम के साथ डिस्कस कर लिया है।
जानकारी
'दबंग 3' में होंगे छह गाने
मिली जानकारी के मुताबिक, 'दबंग 3' के गानों को साजिद-वाजिद कंपोज करेंगे। फिल्म में छह गाने होंगे। दो आइटम गानों के अलावा एक गाना साई मांजरेकर और सलमान पर फिल्माया जाएगा।
जानकारी
'दबंग 3' से डेब्यू करेंगी साई
'दबंग 3' के बारे में बात करें तो फिल्म में फिल्म में चुलबुल के लव इंटरेस्ट के तौर पर साई दिखने वाली है।
जानकारी के लिए बता दें कि साई अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी हैं।
मालूम हो कि 'दबंग 3' पहले की दोनों फिल्मों का प्रीक्वल होगी ऐसे में चुलबुल के पुलिस में आने से पहले साई उनके लव इंटरेस्ट के तौर पर दिखेंगी।
साई, 'दबंग 3' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
कहानी
पहले की कहानियों का प्रीक्वल होगी 'दबंग 3'
'दबंग 3' की बात करें तो इसके डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं जबकि अरबाज प्रोड्यूसर हैं।
सलमान-साई के अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा और कन्नड़ अभिनेता सुदीप भी अहम किरदार में होंगे।
फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें चुलबुल के पुलिस में आने से पहले के सफर को दिखाया जाएगा।
फ्लैशबैक में चुलबुल को एक गुंडे के रूप में दिखाया जाएगा। चुलबुल के पुलिस में आने के पीछे की कहानी इसमें दिखेगी।
डांस शो
ये जोड़िया हैं शो का हिस्सा
वहीं, 'नच बलिए 9' की बात करें तो शो में 12 जोड़ियों ने भाग लिया है।
इस बार कपल्स के साथ-साथ शो में एक्स कपल्स भी शो का हिस्सा है।
इस बार उर्वशी ढोलकिया अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ, विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली, वीजे रोसेल राव-कीथ, विंदु दारा सिंह-डीना उमरोवा, श्रद्धा आर्या-अलम मक्कार, गीता फोगाट-पवन सिंह और अनीता हसनान्दानी-रोहित रेड्डी शो का हिस्सा हैं।
अब देखना होगा कि सीज़न जीत 'दबंग 3' में कौन डांस करता दिखता है।