इमरान खान की 'जान तू या जाने ना' का नहीं बनेगा सीक्वल, अभिनेता ने किया खुलासा
2008 में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता इमरान खान पिछले लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था। ऐसे में अब प्रशंसक इमरान को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। चर्चा है कि इमरान 'जाने तू या जाने ना' के सीक्वल से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। अब अभिनेता ने सीक्वल की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
इमरान खान ने कही ये बात
वोग इंडिया के साथ खास बातचीत में इमरान ने 'जाने तू या जाने ना' की दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा, "फिल्म 'जाने तू या जाने ना' जय के लड़कपन से मर्दानगी तक की यात्रा थी। यह दो युवाओं की कहानी है, जो बड़े हो रहे हैं और प्यार का रास्ता ढूंढ रहे हैं। फिल्म का समापन बहुत शानदार था। इसमें और कुछ दिखाने के लिए नहीं बचा।"
'जाने तू या जाने ना' में नजर आए थे ये कलाकार
'जाने तू या जाने ना' में इमरान की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी थी। फिल्म में प्रतीक बब्बर, परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, अरबाज खान और सोहेल खान जैसे सितारे भी नजर आए थे। महज 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 84 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। फिल्म का निर्देशन अब्बास टायरवाला ने किया था। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी।