LOADING...
क्या सिद्धार्थ और कियारा अगले साल अपने रिश्ते को करेंगे ऑफिशियल?
सिद्धार्थ और कियारा का रिलेशनशिप

क्या सिद्धार्थ और कियारा अगले साल अपने रिश्ते को करेंगे ऑफिशियल?

Dec 22, 2021
10:00 pm

क्या है खबर?

हाल में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने सात फेरे लिए हैं। इससे पहले राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी रचाई थी। काफी समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की डेटिंग की खबरें भी सामने आ रही हैं। सिद्धार्थ और कियारा को मौजूदा दौर का हॉट कपल माना जाता है। फैंस इन दोनों को भी जीवनसाथी के रूप में देखना पसंद करेंगे। अब ऐसी चर्चा है कि ये दोनों अगले साल अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर देंगे।

रिपोर्ट

विक्की-कैटरीना की तरह सरप्राइज दे सकते हैं सिद्धार्थ और कियारा- सूत्र

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा अगले साल अपने रिलेशनशिप का आधिकारिक ऐलान कर देंगे। एक सूत्र ने कहा, "उनका रिलेशनशिप अभी भी प्रारंभिक अवस्था में है। फिलहाल दोनों शादी करने की स्थिति में नहीं हैं। हम सभी जानते हैं कि कैटरीना और विक्की की प्रेम कहानी का क्या हुआ। कैसे उन्होंने हम सभी को हैरान कर दिया। सिद्धार्थ और कियारा भी कुछ ऐसा ही कर सकते हैं।"

उपस्थिति

कल रात ही सिद्धार्थ के बांद्रा स्थित आवास पर देखी गईं कियारा

सूत्र ने बताया कि भले ही अगले साल दोनों शादी के बंधन में नहीं बंधेंगे, लेकिन अपने प्यार का खुल्लम-खुल्ला इजहार कर देंगे। खबरों की मानें तो दोनों एक-दूसरे के पैरेंट्स से मुलाकात कर चुके हैं। कियारा को कल रात ही सिद्धार्थ के बांद्रा स्थित आवास पर जाते हुए देखा गया था। यह पहली बार नहीं है, जब उन्हें एक्टर के घर के बाहर स्पॉट किया गया है। कई मौकों पर दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक रही है।

Advertisement

बयान

2019 में फिल्मफेयर अवॉर्ड में कियारा ने डेटिंग की खबरों को किया था खारिज

इस साल जनवरी में कियारा और सिद्धार्थ छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गए थे। मालदीव जाने से पहले उन्हें एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था। अपनी डेटिंग की खबरों को कभी कियारा और सिद्धार्थ ने स्वीकार नहीं किया है। 2019 में फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में कियारा ने सिद्धार्थ के साथ अपने लिंकअप की अफवाहों पर खुलकर बात की थी। कियारा ने कहा था, "मैं सिद्धार्थ ​​को डेट नहीं कर रही हूं। मैं सिंगल हूं।"

Advertisement

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में नजर आएंगे कियारा और सिद्धार्थ

कियारा फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आने वाली हैं। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म का निर्माण करेगी। वह 'भूल भुलैया' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। विक्की कौशल की 'मिस्टर लेले' में भी वह दिखेंगी। वहीं, सिद्धार्थ फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। वह अजय देवगन अभिनीत 'थैंक गॉड' में दिखेंगे। उन्हें वर्धन केतकर की 'थाडम' में भी देखा जाएगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

कियारा और सिद्धार्थ दोनों को आखिरी बार 'शेरशाह' में देखा गया था। पहली बार दोनों रूपहले पर्दे पर एक साथ नजर आए थे। दोनों ने ही अपनी जुगलबंदी से दर्शकों की वाहवाही बटोरी थी। रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक यह जोड़ी हिट है।

Advertisement