
सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी समेत अन्य कलाकारों ने 'शेरशाह' के लिए कितनी फीस ली?
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके प्रदर्शन को सराहा गया है।
उन्होंने फिल्म में कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को निभाया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।
वहीं, कियारा आडवाणी और शिव पंडित समेत अन्य कलाकारों ने भी अपनी छाप छोड़ी है।
आइए जानते हैं कि 'शेरशाह' के लिए सिद्धार्थ, कियारा समेत अन्य कलाकारों ने कितनी फीस ली है।
लीड कलाकार
सिद्धार्थ ने फिल्म के लिए ली 7 करोड़ रुपये की फीस
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, 'शेरशाह' के लीड कलाकार सिद्धार्थ ने इस फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस वसूली है।
कैप्टन विक्रम के जीवन को पर्दे पर उतारना आसान नहीं था, लेकिन सिद्धार्थ ने अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया है। फिल्म में उन्होंने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है।
इस फिल्म से सिद्धार्थ ने यह साबित कर दिया कि वह अपने कंफर्ट जोन से हटकर भी किरदार निभा सकते हैं।
फीमेल लीड
कियारा ने मेकर्स से 4 करोड़ रुपये किए चार्ज
फिल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट नजर आईं कियारा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने फिल्म में विक्रम की मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार काफी मासूमियत से निभाया है।
गौरतलब है कि 1995 में कैप्टन विक्रम से मिली डिंपल ने आज तक शादी नहीं की हैं और उनकी विधवा के रूप में जिंदगी जी रही हैं।
खबरों की मानें तो फिल्म में इस किरदार को अदा करने के लिए कियारा ने निर्माताओं से 4 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
अन्य कलाकार
शिव और निकितन धीर ने ली लाखों में फीस
'शेरशाह' में अभिनेता शिव का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने इस फिल्म में लेफ्टिनेंट संजीव जिम्मी जामवाल का रोल निभाया है।
बताया गया है कि उन्हें इस फिल्म के लिए 45 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए गए हैं।
'चेन्नई एक्सप्रेस' फेम अभिनेता निकितन धीर ने फिल्म में मेजर अजय सिंह जसरोटिया का किरदार निभाया है। खबरों की मानें तो वॉर ड्रामा फिल्म के लिए निकितन ने 35 लाख रुपये चार्ज किए हैं।
जानकारी
सिद्धार्थ के पिता की भूमिका में दिखे पवन को मिली कितनी फीस?
फिल्म में सिद्धार्थ के पिता जीएल बत्रा का किरदार पवन चोपड़ा ने निभाया है। उन्होंने 50 लाख रुपये फीस ली है।
अनिल चरणजीत ने सुबेदार बंसी लाल का किरदार निभाया था, जो विक्रम के करीबी दोस्त थे। अनिल ने 25 लाख रुपये चार्ज किए हैं।
'शेरशाह' का निर्देशन विष्णुवर्धन द्वारा किया गया है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी से परिचय करवाती है।