क्या 'चेहरे' से बाहर हो गईं रिया चक्रवर्ती? प्रोड्यूसर ने दिया ये जवाब
दो साल पहले फिल्म 'चेहरे' की घोषणा हुई थी। इस फिल्म में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अहम भूमिका में थीं। हालांकि फिल्म रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन अभी तक ना तो इसमें उनके किरदार का खुलासा हुआ है और ना ही उनका कोई लुक सामने आया है। चर्चा तो ये भी है कि इस फिल्म से रिया की छुट्टी हो गई है। निर्माता आनंद पंडित ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा।
अभी रिया के बारे में बात नहीं करूंगा- आनंद पंडित
मिड डे ने आनंद पंडित से फिल्म में रिया की मौजूदगी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "हमने फैसला किया है कि अभी हम रिया के बारे में कोई बात नहीं करेंगे, इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दूंगा।" प्रोड्यूसर ने कहा, "हम इस सवाल का जवाब सही समय आने पर देंगे। अभी मैं इस पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।" अब रिया फिल्म में हैं या नहीं, यह तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा।
रिया ने 2019 में खुद ही की थी फिल्म की घोषणा
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले फिल्म 'चेहरे' में रिया के किरदार और नाम को लेकर खूब चर्चा थी। 2019 में रिया ने खुद ही इस फिल्म में अपना लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, लेकिन हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक टीजर और कई पोस्टर रिलीज हुए, जिनमें रिया का चेहरा और नाम दोनों गायब हैं। उनके एक करीबी दोस्त ने बताया था कि फिल्म से अचानक दरकिनार किए जाने से रिया हैरान हैं।
यहां देखिए रिया का पुराना पोस्ट
पर्दे पर पहली बार अमिताभ के साथ दिखेंगे इमरान
क्राइम थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। इसमें इमरान हाशमी पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। उनके अलावा अनु कपूर और क्रिस्टल डिसूजा भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं। 'चेहरे' पिछले साल सिनेमाघरों में आने वाली थी पर कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। यह फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
रिया पर लगे हैं सुशांत की मौत के आरोप
बता दें कि रिया एक समय दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थीं। सुशांत की मौत के बाद उन्होंने अपने इस रिश्ते को स्वीकारा भी था। इसके बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है। फिलहाल रिया जमानत पर बाहर हैं।