Page Loader
कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स के बाद करेंगे टीवी पर वापसी, अगले साल शुरू हो सकता है शो
टीवी पर कब होगी कपिल शर्मा की वापसी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kapilsharma)

कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स के बाद करेंगे टीवी पर वापसी, अगले साल शुरू हो सकता है शो

लेखन मेघा
Dec 15, 2023
03:29 pm

क्या है खबर?

कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर आने वाले अपने नए शो 'कपिल शर्मा का कॉमेडी शो' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस शो के साथ वह दर्शकों को हंसाएंगे तो सुनील ग्रोवर के साथ उनकी वापसी ने सभी को उत्साहित कर दिया है। शो की घोषणा के बाद से प्रशंसक असमंजस में हैं कि OTT पर रुख करने के साथ कॉमेडियन ने टीवी को अलविदा तो नहीं दिया। आइए जानते हैं कि कपिल टीवी पर वापसी करेंगे या नहीं।

वापसी

फिर से सोनी टीवी पर लौटेंगे कपिल?

अब इंडिया टुडे ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, सोनी सब, पल और सोनी मैक्स मूवी के बिजनेस बिजनेस हेड नीरज व्यास ने कपिल को लेकर बात की। व्यास ने बताया कि शो रेटिंग के मामले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था, लेकिन चैनल का कपिल के साथ पुराना रिश्ता है इसलिए जब भी सही समय होगा वे साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एक कलाकार के रूप में वह कॉमेडियन की नई चीजें करने की चाहत को समझते हैं।

बयान

सही समय आने पर टीवी पर होगी वापसी

व्यास का कहना है कि सोनी टीवी कॉमेडियन के लिए घर की तरह है इसलिए जब भी सही समय होगा कॉमेडियन की वापसी हो जाएगी। उन्होंने कहा, "इस साझेदारी से कपिल और चैनल दोनों को लाभ हुआ है, लेकिन एक कलाकार के रूप में उनका भी अपना काम है। कपिल कहते है कि वह OTT, फिल्में और लाइव शो करना चाहते हैं।" सूत्र के अनुसार, टीम अगले साल की शुरुआत तक शो को वापस लाने की तैयारी में है।

कास्ट

ये सितारे हैं कपिल के नए शो का हिस्सा

कपिल इस साल जुलाई में सोनी टीवी पर आने वाले अपने शो खत्म करने के बाद से ही अपनी टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय दौरे पर हैं। अब उन्होंने नेटफ्लिक्स के साथ नए शो का ऐलान किया है, जिसमें वह सुनील सहित अपनी पुरानी टोली के साथ दिखेंगे। इसमें कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और राजीव ठाकुर नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार, यह शो कुछ हद तक 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' जैसा ही होगा।

झगड़ा

6 साल बाद सुनील संग खत्म हुई लड़ाई

'द कपिल शर्मा शो' में सुनील डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी का किरदार निभाकर काफी मशहूर हुए थे। शो में कपिल संग सुनील की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। हालांकि, 2017 में ऑस्ट्रेलिया से आते वक्त फ्लाइट में सुनील और कपिल के बीच झड़प हो गई। कहा जाता है कि कपिल ने सुनील पर हाथ उठा दिया था। ऐसे में सुनील ने उनके शो से किनारा कर लिया, लेकिन अब दोनों साथ में वापसी करने जा रहे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

कपिल ने कॉमेडी के अलावा अभिनय में भी हाथ आजमाया है। 2015 में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में बतौर मुख्य अभिनेता नजर आए थे। इसके अलावा वह फिल्म 'फिरंगी', 'ज्विगाटो' और 'इट्स माय लाइफ' जैसे फिल्मों में भी दिखे हैं।