क्या 'तारक मेहता...' में जैनीराज राजपुरोहित निभाएंगे तारक मेहता की भूमिका?
टीवी पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल के दिनों में कई कलाकारों ने इस शो से अपना नाता तोड़ लिया। कुछ समय पहले ही अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने इस शो को छोड़ा था। तारक मेहता का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी पैठ बनाई थी। अभी तक मेकर्स उनके खाली स्थान को भर नहीं पाए हैं। अब ऐसी चर्चा है कि अभिनेता जैनीराज राजपुरोहित तारक मेहता की भूमिका निभा सकते हैं।
मेकर्स ने जैनीराज के नाम पर किया विचार
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जैनीराज इस शो में तारक मेहता की भूमिका में नजर आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो मेकर्स ने इस भूमिका के लिए जैनीराज के नाम पर विचार किया है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। एक नए चेहरे को तारक मेहता के लोकप्रिय किरदार को निभाते हुए देखना वाकई दिलचस्प अनुभव होगा। मेकर्स काफी समय से इस किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश में हैं।
इन धारावाहिकों और फिल्मों में काम कर चुके हैं जैनीराज
जैनीराज ने छोटे पर्दे के कई शोज में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। वह इससे पहले 'बालिका वधू' नामक सीरियल में काम कर चुके हैं। उन्होंने 'लागी तुझसे लगन' और 'मिले जब हम तुम' जैसे शोज में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कई फिल्मों में भी उन्हें अभिनय करते हुए देखा गया है। उन्होंने 'ओह माय गॉड', 'आउटसोर्स्ड' और 'सलाम वेंकी' जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया है।
शैलेश ने 14 साल बाद 'तारक मेहता...' को कहा अलविदा
शैलेश शुरुआत से 'तारक मेहता...' का हिस्सा थे। करीब 14 साल बाद शैलेश ने इस शो से खुद को बाहर किया। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कुछ नया एक्सप्लोर करने के लिए उन्होंने इस शो में अपनी पारी पर विराम लगाया था। एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था, "शैलेश को लगता है कि कलाकारों की टुकड़ी के बीच उनका किरदार खो गया। उन्होंने अपनी डेट्स दी है, लेकिन उनके पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले कुछ समय में 'तारक मेहता...' से कई कलाकार बाहर हो चुके हैं। दिशा वकानी, नेहा मेहता और गुरुचरण सिंह जैसे कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं। बड़े कलाकारों के जाने से निश्चित रूप से शो की टीम कमजोर हुई।
2008 से प्रसारित हो रहा है यह शो
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक फैमिली कॉमेडी पर आधारित मजेदार शो रहा है। इसका पहला एपिसोड 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित हुआ था। 2008 से अभी तक करीब 14 सालों तक यह शो दर्शकों को गुदगुदाता आ रहा है। दिलचस्प है कि इस शो के हर एक किरदार ने लोगों को प्रभावित किया है। इस शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी हैं। इसका प्रसारण सोनी सब चैनल पर होता है।