
क्या उर्फी जावेद पर बन रही बायोपिक? जानिए क्या कहती हैं 'बिग बॉस OTT' की प्रतिभागी
क्या है खबर?
अपने अतरंगी और अजीबो-गरीब फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं।
बीते दिनों उर्फी को जान से मारने की धमकी मिली तो पुलिस की गिरफ्त में आने का मजाक कर उन्होंने खुद ही मुसीबत को न्योता दे दिया था।
इन सबके बीच खबर आ रही है कि उर्फी की जिंदगी अब रुपहले पर्दे पर दिखेगी। कहा जा रहा है अमेजन प्राइम वीडियो उर्फी पर सीरीज बनाएगा।
आइए जानते हैं इस प्रोजेक्ट के बारे में।
विस्तार
मुख्य भूमिका के लिए चुनी गई थीं उर्फी
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज में उर्फी को ही मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। ऐसे में यह OTT पर उर्फी का पहला कदम होगा।
बताया जा रहा है कि जब निर्माताओं ने उर्फी से इस सीरीज के लिए संपर्क किया तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट को तुरंत हरी झंडी दे दी थी।
इस सीरीज को उर्फी की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग और उनकी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर बनाने का फैसला लिया गया था।
प्रोजेक्ट
अधर में लटका प्रोजेक्ट
हालांकि, अब कहा जा रहा है कि सीरीज का काम बीच में ही रोक दिया गया है। अब निर्माताओं ने अपने कदम पीछे खींचे हैं या फिर अमेजन प्राइम वीडियो ने, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
इस प्रोजेक्ट को बीच अधर में रोके जाने से उर्फी निराश हो गई हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि वेब सीरीज के लिए उर्फी और निर्माता दूसरे OTT प्लेटफॉर्म से भी संपर्क कर सकते हैं।
बयान
क्या कहती हैं उर्फी?
उर्फी की जिंदगी पर बन रही इस सीरीज को लेकर प्रशंसक काफी उत्सुक थे, लेकिन जब अभिनेत्री से इस सीरीज के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार किया।
उर्फी का कहना है कि ऐसा कोई भी शो कभी नहीं बनने वाला था।
मालूम हो कि उर्फी ने हाल ही में फिल्म 'भूल भुलैया' से राजपाल यादव के छोटा पंडित वाले लुक की नकल की थी, जिसके बाद उन्हें ई-मेल लिखकर गोली मारने की धमकी मिली थी।
सफर
ऐसा रहा उर्फी का अब तक का सफर
उर्फी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2016 में टीवी शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से की थी।
इसके बाद वह 'चंद्र नंदिनी', 'जीजी मां', 'मेरी दुर्गा', 'डायन', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे कई धारावाहिकों में दिखाई दीं।
हालांकि, उर्फी को पहचान 'बिग बॉस OTT' से मिली। शो से वह एक हफ्ते में ही बाहर हो गई थीं, लेकिन उनके कपड़ों ने उन्हें मशहूर कर दिया।
वह 'MTV स्प्लिट्सविला 14' में भी नजर आई थीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
उर्फी के पिता उनके साथ मारपीट करते थे। ऐसे में वह 17 साल की उम्र में ही घर से भागकर दिल्ली आ गई थीं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में कुछ समय तक कॉल सेंटर में काम किया और बाद में मुंबई का रुख कर लिया।