केके के जन्मदिन पर पत्नी ने शेयर की पुरानी तस्वीर, भावुक हुए प्रशंसक
क्या है खबर?
23 अगस्त को मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की 54वीं जन्मतिथि है। इस मौके पर उनके प्रशंसक उन्हें याद करके भावुक हैं।
सोशल मीडिया पर लोग उनके गाने शेयर करके उन्हें याद कर रहे हैं। फिल्म जगत की हस्तियों ने भी उन्हें श्रद्धांजली दी।
हालांकि, आज के दिन केके की कमी अगर किसी को सबसे ज्यादा खल रही है तो वह है उनका परिवार। केके की पत्नी और बेटी ने उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरों के साथ उन्हें विश किया है।
यादें
पत्नी और बेटी ने शेयर की केके की पुरानी तस्वीर
केके की पत्नी ज्योति कृष्ण ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करके लिखा, 'हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट, बहुत सारा प्यार। आपकी याद आती है और यह तकलीफ देता है।'
केके की बेटी तामरा ने भी पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करके लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड। आपके साथ जागना और केक खाना याद आ रहा है। उम्मीद है आप ढेर सारा केक खा रहे होंगे। चिंता मत करिए, हम आज मां को दुखी नहीं होने देंगे और उन्हें खूब परेशान करेंगे।'
प्रेम कहानी
बचपन से एक-दूसरे को जानते थे केके और ज्योति
केके की प्रेमकहानी काफी दिलचस्प है। केके ने 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी प्रेम कहानी का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि ज्योति से उनकी मुलाकात छठी क्लास में हुई थी।
उसी समय से दोनों का साथ बना रहा। केके ने अपने प्यार को पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
जब काफी हाथ-पांव मारने के बाद केके को कोई ढंग का काम नहीं मिला, तो उन्हें सेल्समैन की नौकरी तक करनी पड़ी। इसके बाद उनकी शादी हुई।
निधन
कोलकाता में प्रस्तुति के दौरान बिगड़ी थी तबियत
31 मई को केके का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद वह गिर पड़े। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
वह कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज के नजरूल मंच पर एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे। केके के निधन के बाद कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगे थे।
बॉलीवुड
केके ने रोमांस को दिया नया मतलब
केके के जन्मदिवस पर गायक अरमान मलिक ने लिखा, 'आज केके सर का 54वां बर्थडे है। इस दिन को मनाने के लिए दिन भर उनके गाने सुनना और उन्हें गाने से बेहतर तरीका नहीं हो सकता।'
यशराज फिल्म्स ने केके के एक स्केच के साथ लिखा, 'केके की आवाज ने हमें उन भावनाओं को महसूस कराया जिनसे हम अनजान थे।'
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने लिखा, 'केके की आवाज ने रोमांस को नया मतलब दिया।'
यादगार गानें
दोस्ती और प्यार के नाम गाए कई यादगार गानें
केके ने अपने करियर में बॉलीवुड को कई रोमांटिक गाने दिए।
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के 'तड़प तड़प के' गाने से केके को शोहरत मिली थी।
केके ने दोस्ती और प्यार के नाम कई गाने गाए हैं।
'हम रहें न रहें कल' और 'यारों दोस्ती' जैसे आइकॉनिक गाने से केके हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।
'क्यों आजकल नींद कम', 'तू ही मेरी शब', 'जरा सी दिल में' जैसे गाने फैन्स की प्लेलिस्ट में हमेशा रहते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
केके ने अपना आखिरी गाना पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'शेरदिल- द पीलीभीत सागा' के लिए गाया था। यह गाना 'धूप पानी बहने दे' उनके निधन के बाद रिलीज हुआ था।