Page Loader
करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंचे शाहरुख खान? 
बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंचें शाहरुख? (तस्वीर: एक्स/@iamsrk)

करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंचे शाहरुख खान? 

Oct 15, 2024
11:35 am

क्या है खबर?

12 अक्टूबर की रात अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 13 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया। सलमान खान से लेकर तमाम बॉलीवुड सितारे सिद्दीकी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए, लेकिन इस दौरान अभिनेता शाहरुख खान कहीं नजर नहीं आए। सलमान की तरह शाहरुख भी सिद्दीकी के जिगरी दोस्त थे, लेकिन उनके अंतिम संस्कार में वह नहीं पहुंचे। आइए बताते हैं क्यों।

कारण

यहां जानिए कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख इस पूरे मामले से दूरी बनाए रखना चाहते हैं। वह किसी राजनीतिक पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं। इसलिए अभिनेता सिद्दीकी की हत्या वाले मामले से दूर हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख की टीम से कई बार संपर्क किया गया है, लेकिन इस पूरे मामले पर उन्होंने चुप रहने का फैसला लिया है। सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनते ही संजय दत्त से लेकर शिल्पा शेट्टी तमाम सितारे उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे।

सिद्दीकी

सिद्दीकी ने कराई थी सलमान-शाहरुख की सुलह 

सिद्दीकी का बॉलीवुड से भी खास नाता था। उनकी इफ्तार पार्टी में सलमान, शाहरुख से लेकर संजय तमाम सितारे आते थे। कहा जाता है कि सिद्दीकी ने ही सलमान और शाहरुख के बीच बढ़ी दूरियां कम कराई थी और दोनों की दोबारा दोस्ती कराई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्दीकी ने 2013 में हुई इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरुख दोनों को बुलाया और उन्हें गले लगवाकर सालों पुरानी चली आ रही दुश्मनी को खत्म करवा दिया था।