Page Loader
वरुण धवन की 'बवाल' का सीधा OTT पर रिलीज के लिए कितने में सौदा हुआ?
वरुण धवन की 'बवाल' सीधा OTT पर क्यों हो रही रिलीज? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

वरुण धवन की 'बवाल' का सीधा OTT पर रिलीज के लिए कितने में सौदा हुआ?

Jun 29, 2023
05:33 pm

क्या है खबर?

वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बवाल' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है। यह फिल्म 21 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। इसका निर्देशन नितेश तिवारी द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। अब खबर है कि निर्माताओं ने 'बवाल' के डायरेक्ट-टू-डिजिटल प्रीमियर के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से मोटी रकम ली है इसलिए ये सीधा OTT पर रिलीज होगी।

रिपोर्ट्स

110 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, ऐसे समय में जब OTT का बाजार चरमरा रहा है उस वक्त साजिद को 'बवाल' के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से 110 करोड़ रुपये का सौदा किया है। कहा जा रहा है कि निर्माताओं के साथ-साथ जाह्नवी और वरुण भी इस फैसले से सहमत हैं क्योंकि इसके जरिए उन्हें दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि 'बवाल' एफिल टावर पर दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने वाली है।