'इंडियन आइडल' के सेट पर क्यों नजर नहीं आ रहीं नेहा कक्कड़? जानिए कारण
क्या है खबर?
जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ छोटे पर्दे का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 12वें सीजन को जज करती नजर आ रही थीं, लेकिन अचानक उनके गायब होने से फैंस परेशान हो गए।
सोशल मीडिया पर नेहा की गैरमौजूदगी को लेकर प्रशंसक तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे।
अब आखिरकार यह खुलासा हो गया है कि नेहा शो के सेट पर नजर क्यों नहीं आ रही हैं।
आइए जानते हैं उनकी गैरमौजूदगी का कारण।
जानकारी
अब दमन में लग गया है 'इंडियन आइडल' का सेट
इस वीकेंड ना सिर्फ नेहा, बल्कि शो के बाकी दोनों जज हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी भी नजर नहीं आए।
शो से जुड़े सूत्रों ने बॉलीवुड लाइफ को बताया है कि नेहा, हिमेश और विशाल को छोड़ सभी प्रतियोगी दमन पहुंच गए हैं। तीनों जज सुरक्षा कारणों के चलते दमन नहीं जाएंगे।
महाराष्ट्र लॉकडाउन तक 'इंडियन आइडल 12' का सेट दमन में ही रहेगा। ये कह पाना मुश्किल है कि नेहा, विशाल और हिमेश की वापसी शो में कब होगी।
राहत
नेहा ने सोशल मीडिया पर दिखाई अपनी कोरोना रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर फैंस चिंता जता रहे थे कि नेहा को हुआ क्या है। प्रशंसकों की इस चिंता कोे नेहा ने दूर कर दिया है।
दरअसल, उन्होंने अपनी कोरोना रिपोर्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की है। फोटो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, 'खुशी देख रहे हैं आप? कोविड रिपोर्ट आने के तुरंत बाद।'
उनके इस पोस्ट के बाद प्रशंसकों को सुकून मिला है।
एक ने लिखा, 'डर लग गया था कि आप अचानक शो से बाहर क्यों हो गईं?'
सूचना
विशाल ददलानी ने भी खुद को बताया फिट एंड फाइन
विशाल ददलानी ने भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी बॉडी दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि वह पूरी तरह ठीक हैं।
विशाल अपने माता-पिता के साथ रहते हैं, इसलिए वह 'इंडियन आइडल' की शूटिंग के लिए दमन नहीं गए हैं क्योंकि कहीं और जाकर शूटिंग करना उनके लिए रिस्की हो सकता है।
दूसरी तरफ हिमेश ने भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह फिट दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'सुरक्षित रहें।'
मुकाबला
सातवें एलिमिनेशन में कौन होगा 'इंडियन आइडल' से बाहर?
'इंडियन आइडल' में कुल नौ प्रतियोगी बचे हैं, जो एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसी के साथ खबर है कि शो में होने वाले सातवें एलिमिनेशन के दौरान किसी मेल कंटेस्टेंट पर ही गाज गिरने वाली है।
आशीष कुलकर्णी, निहाल ताउरो, मोहम्मद दानिश, पवनदीप राजन और सवाई भाट में से किसी एक का शो से पत्ता कटने वाला है।
सातवें एलिमिनेशन में शन्मुखप्रिया, अंजलि गायकवाड, सायली कांबले और अरुणिता कांजीलाल फिलहाल सुरक्षित रहेंगी।