कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'दोस्ताना 2' को क्यों नहीं किया जा रहा शूट?
क्या है खबर?
'दोस्ताना 2' को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। पहले इस फिल्म में लीड रोल के लिए अभिनेता राजकुमार राव को कास्ट करने की जानकारी सामने आई थी।
लेकिन अंत में कार्तिक आर्यन इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बने। कार्तिक के साथ फिल्म में जाह्नवी कपूर दिखने वाली हैं।
फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होने का इतंजार कर रहे फैंस को बता दें कि स्क्रिप्ट में बदलाव होने के कारण 'दोस्ताना 2' की शूटिंग रुकी हुई है।
रिपोर्ट
इंटरनेशनल शेड्यूल को भारत में किया जाएगा शूट
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्रिप्ट में बदलाव करने के कारण 'दोस्ताना 2' की शूटिंग रुकी हुई है और इससे प्रोजेक्ट में देरी हो रही है।
सूत्र ने बताया, "फिल्म 'दोस्ताना 2' का एक हिस्सा विदेश में शूट किया जाना था। अभी कोरोना वायरस महामारी के कारण इंटरनेशनल शेड्यूल शूट करने के लिए तमाम तरह के रेगुलेशन्स लगाए गए हैं। ऐसे में मेकर्स सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहते और इस शेड्यूल को भारत में पूरा किया जाएगा।"
सूचना
भारत के हिसाब से स्क्रिप्ट में किया जा रहा बदलाव
सूत्र ने बताया कि भारत के हिसाब से स्क्रिप्ट में बदलाव करने तक फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है। कहा जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव से मेकर्स खुश नहीं हैं और इसलिए शूटिंग में देरी हो रही है।
मनपसंद स्क्रीनप्ले का इंतजार किया जा रहा है। मेकर्स फिल्म के कॉन्सेप्ट के हिसाब से इसकी पटकथा को तैयार करना चाह रहे हैं।
इस फिल्म में कार्तिक और जाह्नवी के अलावा लक्ष्य को अहम भूमिका में देखा जाएगा।
जानकारी
2019 में की गई थी 'दोस्ताना' के सीक्वल की घोषणा
'दोस्ताना' के सीक्वल की घोषणा जून, 2019 में की गई थी। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर, 2019 में शुरू हो गई थी।
पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की शूटिंग को बंद करना पड़ा था। तब से फिल्म की शूटिंग को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका है।
कहा जा रहा है कि कार्तिक फिल्म में गे कैरेक्टर में दिखेंगे। 'दोस्ताना 2' के दूसरे लीड कलाकार लक्ष्य भी गे के किरदार में दिखेंगे।
सूचना
'दोस्ताना' में दिखे थे ये कलाकार
'दोस्ताना' को तरण मनुसुखानी ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली थी। इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका में दिखे थे। इसके गाने भी काफी लोकप्रिय हुए थे।
वहीं 'दोस्ताना 2' को कॉलिन डी कुन्हा निर्देशित कर रहे हैं। यह बतौर निर्देशक उनकी डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए करण ने ट्वीट किया था, 'इस फिल्म में जबरदस्त पागलपन देखने को मिलेगा।'