Page Loader
'टाइगर जिंदा है' और 'टाइगर 3' का निर्देशन कबीर खान ने क्यों नहीं किया?
सलमान और कबीर खान

'टाइगर जिंदा है' और 'टाइगर 3' का निर्देशन कबीर खान ने क्यों नहीं किया?

Oct 27, 2021
01:34 pm

क्या है खबर?

सलमान खान अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। यह टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हो चुकी है। 'एक था टाइगर' का निर्देशन कबीर खान ने किया था, जबकि 'टाइगर जिंदा है' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था। अब कबीर ने खुलासा किया है कि उन्होंने 'टाइगर जिंदा है' और 'टाइगर 3' का निर्देशन क्यों नहीं किया।

बयान

फिल्म के बाद कहानी के साथ मेरा काम हो गया- कबीर

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए कबीर ने 'टाइगर जिंदा है' और 'टाइगर 3' का निर्देशन नहीं करने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "अगर मेरी बात की जाए तो मैं मुख्य रूप से एक कहानीकार हूं। मुझे लगता है कि जब मैंने वह फिल्म बनाई, तो उस कहानी के साथ मेरा काम हो गया है। मैंने उस कैरेक्टर को जी लिया है। अब मेरा उस किरदार के साथ वास्ता नहीं रह गया है।"

बयान

फिल्म के सीक्वल को लेकर कबीर ने क्या कहा?

उन्होंने आगे कहा कि वह हमेशा सोचते हैं कि फिल्म के बाद उनके किरदारों का क्या होगा। फिल्म के सीक्वल को निर्देशित नहीं करने के बारे में कबीर ने कहा, "मेरे दिमाग में एक कहानी है, लेकिन इस कहानी ने मुझे उतना उत्साहित नहीं किया कि मैं वापस जाऊं और उन किरदारों के साथ एक कहानी को प्रस्तुत करूं।" उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में जब भी कोई फिल्म हिट होती है, तो लोग उसका सीक्वल बनाने लगते हैं।

बयान

टाइगर फ्रेंचाइजी को लेकर कभी उत्साहित नहीं हुए कबीर

कबीर का कहना है कि 'न्यूयॉर्क' के बाद भी लोग कहने लगे थे कि सीक्वल कब बनेगा। उन्होंने कहा, "यदि आपने फिल्म देखी है, तो आप देखेंगे कि सभी कैरेक्टर मर जाते हैं, तो मैं किसके बारे में फिल्म बनाऊंगा?" उनका मानना है कि टाइगर में फ्रेंचाइजी बनने की क्षमता थी, लेकिन वह इस फ्रेंचाइजी को लेकर कभी उत्साहित नहीं हुए। उन्होंने बताया कि 'बजरंगी भाईजान 2' को बनाने के लिए दबाव है, लेकिन उनके लिए कहानी खत्म हो गई।

आगामी फिल्म

'टाइगर 3' में फिर जमेगी सलमान और कैटरीना की जोड़ी

एक बार फिर 'टाइगर 3' में सलमान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी जमेगी। फिल्म की पटकथा आदित्य चोपड़ा और लेखक श्रीधर राघवन ने लिखी है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे फिल्म के अहम पात्र टाइगर और जोया अलग-अलग देशों की यात्रा करते हैं। फिल्म 2022 में रिलीज होगी। सलमान फिल्म में एक रॉ (RAW) एजेंट अविनाश सिंह राठौर की भूमिका में दिखेंगे। कैटरीना को फिल्म में फिर से जोया की भूमिका में देखा जाएगा।