LOADING...
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिश्ता टूटने की असली वजह आई सामने
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिश्ता क्यों टूटा? (तस्वीर: एक्स/@tamanaahfan)

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिश्ता टूटने की असली वजह आई सामने

Mar 06, 2025
09:05 pm

क्या है खबर?

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रास्ते अलग-अलग हो चुके हैं। उनके ब्रेकअप की खबर ने सबको हैरान कर दिया है। दरसअल, तमन्ना-विजय की बॉन्डिंग देख लगता नहीं था कि उनकी राहें जुदा हो जाएंगी। प्रशंसक तो उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? उनके अलगाव के अब तक कई कारण सामने आ चुके हैं और अब एक नई वजह सामने आई है।

रिपोर्ट

तमन्ना और उनके घरवालों को थी घर बसाने की जल्दी

चर्चा थी कि विजय-तमन्ना के बीच मनमुटाव बढ़ने लगे थे तो कहीं कहा गया कि दोनों काम में काम में व्यस्त होने के कारण एक-दूसरे को वक्‍त नहीं दे पा रहे थे। उधर सियासत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेकअप की असली वजह यह है कि तमन्ना पर परिवार की ओर से घर बसाने का दबाव है, वहीं तमन्ना को भी शादी की जल्दी है, लेकिन विजय अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। इसी कारण उनके बीच दूरियां आ गईं।

मतभेद

शादी के दबाव की वजह से दोनों के बीच होने लगी बहस

रिपोर्ट में कहा गया है कि तमन्ना की उम्र 33 साल है और वह अब शादी के बंधन में बंधना चाहती थीं, लेकिन 38 के विजय अभी घर बसाने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। इस वजह से दोनों के बीच बहस और विवाद बढ़ रहा था। इसी मतभेद ने दोनों के रिश्‍ते में दरार डालने का काम किया। जब चीजें बिगड़ती चली गईं तो दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

नजदीकियां

'लस्‍ट स्‍टोरीज 2' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे तमन्ना-विजय

करीब 3 साल से यह जोड़ी ना सिर्फ साथ थी, बल्‍क‍ि इंडस्‍ट्री की हर पार्टी से लेकर सोशल मीडिया तक पर दोनों का रूमानी अंदाज दिल लूट रहा था। तमन्‍ना-विजय 'लस्‍ट स्‍टोरीज 2' की शूटिंग के दौरान करीब आए। दोनों खुलकर दुनिया के सामने आया और एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ा। विजय ने तो साफ कहा कि वह तमन्ना के प्यार में पागल हैं। ऐसे में उनके अलगाव से उनके प्रशंसक भी आहत हैं।

ब्रेकअप

कुछ ही हफ्ते पहले हुआ तमन्ना-विजय का ब्रेकअप

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही तमन्ना-विजय का ब्रेकअप हुआ है। हालांकि,उनके बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार रहेगा। उन्होंने इस स्थिति से बेहद सम्मानजनक तरीके से निपटने का फैसला किया है। दोनों के मन में एक-दूसरे के प्रति कोई बैर नहीं है और ना ही उनका रिश्ता किसी खराब मोड़ पर खत्म हुआ है। काम के मोर्चे पर बात करें तो तमन्ना जल्द ही तेलुगू फिल्म 'ओडेला 2' में दिखेंगी। उधर विजय के पास फिल्म 'उल जलूल इश्क' है।