
पंकज त्रिपाठी बोले- मेरे खराब अभिनय से देश का नाम खराब होगा, जानिए ऐसा क्यों कहा
क्या है खबर?
अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने पिता को खोया है। इसके कुछ समय बाद ही राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा हुई।
राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया था।
पंकज बड़े पर्दे से लेकर OTT पर तरह-तरह के किरदार निभा चुके हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने अभिनय पर बात की।
NSD
NSD को दिया अभिनय का श्रेय
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में पंकज ने अपने बेहतरीन अभिनय का श्रेय राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) को दिया।
उन्होंने कहा, "देखिए अगर मैं गंदा अभिनय करूंगा तो देश का नाम खराब होगा। मैं 'राष्ट्रीय' नाट्य विद्यालय से हूं। हमारा संस्थान सरकार और करदाताओं के पैसों से चलता है। मैं किसी निजी अभिनय संस्थान से नहीं हूं।"
उन्होंने आगे बताया कि अभिनय प्रमुख रूप से दो चीजों के बारे में है, अनुभव और कल्पना।'
मिमी
'मिमी' के लिए जीता राष्ट्रीय पुरस्कार
पंकज को उनकी फिल्म 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।
2021 में आई लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'मिमी' सरोगेसी पर आधारित थी। फिल्म में कृति सैनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
पंकज ने इस फिल्म में टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई थी, जो ग्राहक के छोड़ दिए जाने पर सामाजिक परिस्थितियों में सरोगेट मिमी का साथ देता है और उसकी देखभाल करता है।
कृति सैनन
पंकज को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर उत्साहित कृति
'मिमी' के लिए कृति ने भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है। उन्होंने अपने साथ ही पंकज के पुरस्कार जीतने पर खुशी जाहिर की है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मेरा उत्साह दोगुना हो गया, जब मुझे पता चला कि पंकज जी को भी 'मिमी' के लिए पुरस्कार मिला है। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। वह मेरे पसंदीदा सह-कलाकारों में से एक हैं। मैं बहुत खुश हूं कि उन्हें वो प्यार मिल रहा है, जिसके वह हकदार हैं।"
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में दिखेंगे पंकज
पंकज इन दिनों सिनेमाघरों में लगी अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में नजर आ रहे हैं। सेक्स एजुकेशन की अनिवार्यता पर आधारित फिल्म में उन्होंने कांतिशरण मुद्गल का किरदार निभाया है।
इसके बाद पंकज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाते दिखेंगे। इसके अलावा वह 'फुकरे 3', 'स्त्री 2', 'मेट्रो इन दिनों' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं।
प्रशंसकों को उनकी लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' का भी इंतजार है।