'सर्किट' को बेवकूफाना किरदार क्यों मानते हैं अरशद वारसी, बताई वजह
अभिनेता अरशद वारसी ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पर्दे पर कई किरदार निभाए हैं, लेकिन उनका सबसे चर्चित किरदार फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से सर्किट का है। इस फिल्म के आने के बाद से दर्शक उन्हें 'सर्किट' के रूप में पहचानने लगे। भले ही इस किरदार ने अरशद को दर्शकों का खूब प्यार दिलाया, लेकिन अरशद खुद इस किरदार से खुश नहीं थे। वह इस किरदार को बेवकूफाना मानते हैं। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।
क्यों 'सर्किट' को बेवकूफाना मानते हैं अभिनेता?
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अरशद ने कहा कि 'सर्किट' से उन्हें बहुत प्यार मिला, लेकिन वह किरदार बेवकूफाना था। उन्होंने कहा, "इसे इस तरह समझिए कि अगर फिल्म हिट नहीं होती, तो क्या होता? तब आप उस किरदार के बारे में क्या सोचते? एक हीरो था, साथ में कुछ लड़के थे, उनमें से एक मैं था, जिसके पास कुछ ज्यादा लाइनें थीं। अगर फिल्म नहीं चलती, तो उस किरदार का कोई फायदा नहीं होता।"
किस्मत ने दिया साथ और किरदार को मिला प्यार
उन्होंने आगे कहा, "किस्मत से सितारों ने मेरा साथ दिया और यह काम कर गया। लोगों ने मेरी और संजू की केमिस्ट्री को पसंद किया। राजू (राजकुमार हिरानी) के हास्य को पसंद किया गया। यह यादगार बन गया। कई लोगों को तो मेरा नाम भी नहीं पता, वे मुझे सर्किट बुलाते हैं। मैंने राजू को बोला था कि उन्होंने मेरा नाम और मेरा व्यक्तित्तव बदल दिया। मैं क्या था और क्या हो गया हूं।"
अरशद के साथ हुई यह मजेदार घटना
अरशद ने एक मजेदार वाकया भी बताया। एक बार वह बाइक से लद्दाख ट्रिप पर थे। वहां उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति की बाइक खराब हो गई है। उनका दोस्त उसे एक मैकेनिक के पास ले गया और वह वहीं इंतजार करने लगे। तभी उनके पास एक शख्स आया और कहा, "तुझे मालूम है, तेरी शक्ल अरशद वारसी से मिलती है। तू उसकी मिमिक्री किया कर, अच्छा पैसा कमाएगा।" उसने अपने दोस्तों को भी बुलाकर 'अरशद का हमशक्ल' दिखाया था।
'मुन्नाभाई' के बाद अब 'जेल' में दिखेंगे अरशद- संजू
मुन्नाभाई MBBS' 2003 में आई थी। फिल्म में संजय दत्त ने एक मेडिकल स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी, जो अपने पिता के दबाव में डॉक्टर बनने आया है। उसके हर काम में उसका दोस्त सर्किट (अरशद) उसके साथ खड़ा रहता है। 2006 में इसका सीक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई' आया था। अब फिल्म 'जेल' में एक बार फिर से संजू और अरशद की जोड़ी दिखाई देगी। फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।