'बिग बॉस OTT 3' की मेजबानी नहीं करेंगे सलमान खान, वजह से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
सलमान खान विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT' को दर्शक बड़े चाव से देखते हैं। इस शो के दोनों सीरीज को लोगों का खूब प्यार मिला है।
अब दर्शक 'बिग बॉस OTT' के तीसरे का इंतजार कर रहे, जो जल्द खत्म हो सकता है।
इस बीच अब 'बिग बॉस OTT 3' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल 'बिग बॉस OTT 3' की मेजबानी सलमान नहीं कर रहे हैं।
रिपोर्ट
इन तीन नामों पर हो रही चर्चा
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान इस साल 'बिग बॉस OTT 3' की मेजबानी नहीं करेंगे। वह अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।
उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से 'बिग बॉस OTT' के नए सीजन के प्रस्वात को ठुकरा दिया है।
अफवाहों का बाजार गर्म है कि करण जौहर, संजय दत्त और अनिल कपूर में से कोई एक सलमान की जगह ले सकते हैं।
फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
फिल्में
फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे सलमान
सलमान को आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 285.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब दर्शक भाईजान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार कर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म में सलमान की जोड़ी साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बीन हैं। 'सिकंदर' अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।