Page Loader
कौन थीं पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर, जो अपने घर में मृत पाई गईं?
पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर के बारे में जानिए (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@humairaaliofficial)

कौन थीं पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर, जो अपने घर में मृत पाई गईं?

Jul 09, 2025
02:33 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। मंगलवार (8 जुलाई) को वे अपने कराची वाले अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। हुमैरा के घर में से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत हुमैरा के अपार्टमेंट पहुंची। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि हुमैरा का शव पिछले 2 सप्ताह से अपार्टमेंट में पड़ा था।

बयान

मौत का कारण नहीं आया सामने 

DIG सैयद असद रजा ने पाकिस्तानी मीडिया को इस बात की जानकारी दी और कहा, "हमें सूचना मिली तो हम मंगलवार को दोपहर 3 बजे के करीब हुमैरा असगर के अपार्टमेंट पहुंचे। पुलिस ने बार-बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर हुमैरा का शव पड़ा था। शव को देखकर लग रहा था कि यह लगभग 2 हफ्ते पुराना है।" फिलहाल हुमैरा की मौत का कारण सामने नहीं आया है।

परिचय

आखिर कौन थीं हुमैरा?

हुमैरा अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक मॉडल भी थीं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'लव वैक्सीन' (2021) में देखा गया था। वह साल 2015 की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जलेबी' में भी नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक मॉडल की भूमिका निभाई थी। हुमैरा ने 'जस्ट मैरिड', 'चल दिल मेरे', 'एहसान फरामोश' और 'गुरु' जैसे टीवी शो में भी काम किया है। वह रियलिटी शो 'तमाशा शो' में नजर आईं। हुमैरा को इंस्टाग्राम पर 7.15 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते थे।