
शाहरुख और कंगना को वैनिटी वैन उपलब्ध कराने वाले केतन रावल ने बताया- किसे क्या पसंद
क्या है खबर?
वैनिटी वैन आजकल बॉलीवुड सितारों के कामकाज का जरूरी हिस्सा हैं।
कई सितारों के पास मंहगी, कस्टमाईज्ड वैनिटी वैन हैं, जिसमें घर जैसा आराम और साधन मौजूद होते हैं।
एक समय था, जब शूटिंग के दौरान कलाकारों को पेड़ के पीछे पर्दा डालकर कपड़े बदलने पड़ते थे। आज उनके पास वैनिटी की लग्जरी मौजूद है।
65 वैनिटी वैन के मालिक केतन रावल ने एक इंटरव्यू में सितारों की वैनिटी के बारे में खास बातें बताई हैं।
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने 65 लाख रुपये में कस्टमाइज करवाई वैनिटी
दैनिक भास्कर से बातचीत में केतन ने बताया कि बॉलीवुड सितारों में उन्होंने सबसे महंगी वैन कंगना रनौत को दी है।
कंगना अपनी वैनिटी को अपने घर के तर्ज पर ही डिजाइन करवाना चाहती थीं। उन्होंने अपने पसंद का सोफा लगवाया है।
कंगना वैनिटी के लिए पारंपरिक लुक चाहती थीं। वैन को कस्टमाइज करते हुए बस ये ध्यान रखा गया कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा घर जैसा महसूस हो।
उनकी वैन को कस्टमाइज करने में 65 लाख रुपये लगे थे।
शाहरुख खान
इतनी बड़ी है शाहरुख की वैनिटी वैन
केतन ने बताया कि कई बार शाहरुख खान अपनी वैनिटी की बजाय उनकी कंपनी की वैनिटी का इस्तेमाल करते हैं।
शाहरुख की वैनिटी इतनी बड़ी है कि वो हर जगह नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में उनकी वैनिटी को बुलाया जाता है।
एक बार शाहरुख को मुंबई के बाहर एक ऐसी लोकेशन पर शूट करना था, जहां उनकी वैनिटी नहीं पहुंच पा रही थी। तब उनकी कंपनी की वैनिटी को मंगाया गया। इसके बाद से यह सिलसिला चल रहा है।
सैफ अली खान
सबसे पहले डिजाइन की थी सैफ की वैनिटी
केतन ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने सैफ अली खान के लिए वैनिटी वैन कस्टमाइज की थी।
2013 तक ऐसा होता था कि जैसी वैनिटी वह देते थे, वैसी ही सितारे इस्तेमाल करते थे।
इसके बाद उन्होंने सितारों की मांग के हिसाब से वैनिटी डिजाइन करना शुरू किया।
सैफ ने अपनी वैनिटी में अपने पसंद का सोफा कवर, वुडन फ्लोरिंग और म्यूजिक सिस्टम लगवाया था।
इसमें उनकीे पसंद के पर्दे भी लगाए गए थे।
पहली वैनिटी
पूनम ढिल्लन लाई थीं बॉलीवुड की पहली वैनिटी
बॉलीवुड में वैनिटी वैन की शुरुआत अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने की थी। उन्होंने 1985-86 के दौरान वैनिटी बनवाई थी।
पूनम ने एक बार सोशल मीडिया पर लिखा था, 'जब मैंने पहली बार वैनिटी की शुरुआत की, तो मैं नहीं जानती थी कि मैं इतिहास बना रही हूं। कई कलाकार मुझे इस कॉन्सेप्ट को इंडस्ट्री में लाने के लिए धन्यवाद देते हैं। पहले लोकेशन पर शूट करने में बहुत परेशानी होती थी। न टॉयलट होता था, न खाना खाने की जगह।'