LOADING...
कौन हैं विशाल जेठवा? यहां जानिए 'होमबाउंड' के अभिनेता के बारे में सब कुछ
विशाल जेठवा के बारे में जानिए (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vishaljethwa06)

कौन हैं विशाल जेठवा? यहां जानिए 'होमबाउंड' के अभिनेता के बारे में सब कुछ

Sep 17, 2025
04:27 pm

क्या है खबर?

ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'होमबाउंड' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। नीरज घायवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में ईशान और जाह्नवी के काम को खूब सराहा जा रहा है, वहीं विशाल की अदाकारी को भी जबरदस्त सराहना मिल रही है। आइए जानें विशाल कौन हैं।

शुरुआत

'भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप' से मिली पहचान

विशाल छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता हैं और अब वह बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने की कोशिश में लगे हुए हैं। उनका जन्म 6 जुलाई, 1994 को हुआ था। उन्होंने ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। विशाल ने साल 2013 में आए टीवी शो 'भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'डर द मॉल' (2014) से बॉलीवुड में कदम रखा।

काम

विशाल ने इन फिल्मों में किया काम 

विशाल ने 'ओए जस्सी', 'संकटमोचन महाबली हनुमान', 'एक दूजे के वास्ते', 'चक्रधारी अजय कृष्ण', 'दीया और बाती हम' और 'थपकी प्यार की' जैसे धारावाहिकों में काम किया था। वह 'टाइगर 3', 'IB 71', 'सलाम वेंकी', 'गोलकेरी', 'मर्दानी 2' और 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। अब विशाल फिल्म 'होमबाउंड' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में दोस्ती, सपनों और संघर्ष की कहानी देखने को मिलेगी।