LOADING...
कौन हैं ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुए 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के अभिनेता विशाल ब्रह्मा?
ड्रग तस्करी में विशाल ब्रह्मा गिरफ्तार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vishalbrahma)

कौन हैं ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुए 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के अभिनेता विशाल ब्रह्मा?

Oct 01, 2025
02:56 pm

क्या है खबर?

करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से चर्चा में आए बॉलीवुड अभिनेता विशाल ब्रह्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने उन्हें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। उन्हें 40 करोड़ रुपये के ड्रग्स की तस्करी के आरोप में चेन्नई हवाई अड्डे से पकड़ा गया है। विशाल सिंगापुर जा रही AI 347 फ्लाइट से चेन्नई लौटे थे। सूत्र बताते हैं कि अभिनेता कथित तौर पर नाइजीरियाई ड्रग सिंडिकेट के साथ जुड़े थे।

परिचय

कौन हैं विशाल?

अभिनेता विशाल मूल रूप से असम के रहने वाले हैं जो पहली बार साल 2019 में टाइगर श्राॅफ और अनन्या पांडे की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से चर्चा में आए थे। फिल्म में विशाल ने सम्राट नाम के सह कलाकार का किरदार निभाकर दर्शकों का ध्यान खींचा था। पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की सीक्वल थी। फिल्म में तारा सुतारिया भी अहम किरदार में थीं।

विवाद

अरबाज खान संग रह चुका विवाद 

विशाल का नाम विवाद में भी रहा है। ये मामला उस वक्त का है जब वह फिल्म 'बिहू अटैक' का हिस्सा थे। उनके अलावा अभिनेता-निर्माता अरबाज खान भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थे। उस वक्त अभिनेता ने अरबाज पर फीस नहीं देने का आरोप लगाया था। जब मामले ने तूल पकड़ लिया तो विशाल ने सफाई दी थी कि ये आरोप उन्होंने सीधे अरबाज पर नहीं लगाया था। वह सिर्फ उनके जरिए अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे थे।