नागार्जुन अक्किनेनी हैं दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे अमीर अभिनेता, जानिए उनकी संपत्ति
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी आज यानी 29 अगस्त को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने 1986 में आई फिल्म 'कैप्टन नागार्जुन' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'अरण्यकाण्ड', 'मजनू', 'संकीर्तन', 'विक्की दादा', 'गीतांजलि', 'द घोस्ट', 'देवदास', 'कृष्णार्जुन' और 'राजू गारी गढ़ी 2' जैसे अन्य फिल्मों में काम किया और लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। अपनी मेहनत के दम पर नागार्जुन आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
एक फिल्म से कमाते हैं इतने करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन की संपत्ति लगभग 3,100 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 20 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके नागार्जुन दक्षिण भारत के सबसे अमीर अभिनेता हैं। फिल्मों में अभिनय करने के अलावा नागार्जुन एक सफल निर्माता और टीवी होस्ट भी हैं। वह अपने प्रोडक्शन बैनर 'अन्नपूर्णा स्टूडियो' के तहत फिल्मों के निर्माण से भी कमाई करते हैं।
नागार्जुन के पास हैं ये गाड़ियां
नागार्जुन हैदराबाद में एक बड़े कन्वेंशन सेंटर के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई विज्ञापन और सोशल मीडिया से होती भी है। हैदराबाद में नागार्जुन के पास 45 करोड़ रुपये का एक आलीशान बंगला भी है। नागार्जुन के पास BMW 7-सीरीज (1.5 करोड़ रुपये), ऑडी A7 (90.5 लाख रुपये) और BMW M6 (1.75 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां भी हैं। बता दें कि आने वाले दिनों में नागार्जुन धनुष की फिल्म 'कुबेरा' में नजर आएंगे।
चौथे स्थान पर हैं राम चरण
संपत्ति के मामले में नागार्जुन के बाद दग्गुबाती वेंकटेश (2,200 करोड़ रुपये) और चिरंजीवी (1,650 करोड़ रुपये) का नाम आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूची में चौथा नाम चिरंजीवी के बेटे राम चरण का है, जिनकी कुल संपत्ति 1,370 करोड़ रुपये है।