झुग्गी में रहने वाली मलीशा खारवा कौन है, जो बनीं इंटरनेशनल मॉडल, मिलीं 2 हॉलीवुड फिल्में?
क्या है खबर?
आजकल मलीशा खारवा का नाम बहुत चर्चा में है। 'स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया' कही जाने वाली मलीशा को हाल ही में एक ब्यूटी ब्रांड का चेहरा बनाया गया।
कहते हैं जिनमें कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है, तकदीर भी उन्हीं का साथ देती है।
इसकी जीती-जागती मिसाल हैं मुंबई की एक झुग्गी बस्ती में रहने वालीं मलीशा खारवा ने, जिनकी उम्र महज 14 साल है।
आइए आपको उनकी कहानी के बारे में बताते हैं।
जन्म
गरीब परिवार में हुआ जन्म
मुंबई के धारावी में झुग्गी में रहने वाली मलीशा लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए अभियान 'द युवती कलेक्शन' का चेहरा बन गई हैं। इसके बाद वह लोगों के बीच फिर चर्चा में आ गई हैं।
मलीशा एक इतने गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं कि जहां 2 वक्त की रोटी नसीब हो जाना भी गनीमत है।
मलीशा बचपन से ही बहुत बडे़ सपने देखा करती थी। वह सपने देखने के साथ उन्हें पूरा करने पर यकीन करती हैं।
ख्वाहिश
पक्के घर और बेहतर शिक्षा के लिए पैसे जोड़ना चाहती हैं मलीशा
फॉरेस्ट एजेंशियल्स का कैंपेन (युवती कलेक्शन) मलीशा का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसका मकसद युवा दिमागों को सशक्त बनाना है।
मलीशा एक पेशेवर चाइल्ड मॉडल बनना चाहती हैं। वह एक पक्के घर, अच्छा खाना और बेहतर शिक्षा के लिए पैसे जमा करना चाहती हैं।
वह कहती हैं, "मुझे अपना ये घर पसंद है, लेकिन कई बार हमारे पास पर्याप्त खाना और पानी नहीं होता, वहीं बारिश में सोना मुश्किल होता है क्योंकि हमारे पास छत नहीं है।"
रजरजन
इंस्टाग्राम पर लाखों फसॅलोअर्स
मलीशा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.33 लाख फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर वह कई लड़कियों की प्रेरणा हैं, जो गरीबी में पैदा हुईं, लेकिन सपने देखने और खुद पर विश्वास करने की हिम्मत रखती हैं।
मलीशा कंटेंट क्रिएटर हैं। अभिनय और मॉडलिंग में उनकी दिलचस्पी कंटेंट लिखने के अपनी इसी सफर के दौरान पैदा हुई। मलीशा के पिता बच्चों की पार्टियों में बतौर जोकर बनकर जाते हैं। उनका एक छोटा भाई भी है।
शुरुआत
रॉबर्ट हॉफमैन की खोज हैं मलीशा
2020 में जब हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन जब मुंबई एक म्यूजिक वीडियो शूट करने आए थे तो उन्होंने मलीशा को पहली बार देखा था।
उस दौरान लॉकडाउन की वजह से उन्हें यहीं रहना पड़ा और जब मलीशा ने उन्हें अपने सपने के बारे में बताया तो वह हैरान हो गए।
बाद में उन्होंने मलीशा के लिए 'गो फंड मी' पेज बनाया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल ही के सालों में उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए हैं।
सराहना
रॉबर्ट ने पढ़े थे मलीशा की तारीफ के कसीदे
रॉबर्ट ने कहा था, "मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि उसने झुग्गी में एक छोटी लड़की को देखा था, वो मलीशा थी। लेकिन मैंने उसे काम पर नहीं रखा, क्योंकि वह मेरी फिल्म में काम करने के लिए बहुत ही खूबसूरत थी और मैंने उसके बजाय उसके कजिन को काम पर रखा था।"
उन्होंने कहा, "शहर के झुग्गी निवासियों के बीच उसका चेहरा बहुत अलग था।"
रॉबर्ट ने कहा कि मलीशा स्वाभाविक रूप से बहुत प्रतिभाशाली हैं।
प्रस्ताव
मिल चुका 2 हॉलीवुड फिल्मों का प्रस्ताव
मलीशा को अभी से 2 हॉलीवुड फिल्मों का प्रस्ताव मिल चुका है।
वह अरसाला कुरैशी और जस सगु की 'लिव योर फेयरीटेल' में काम कर चुकी हैं, जो कि एक शॉर्ट फिल्म है। यह यूट्यूब पर है। इसमें झुग्गी में रहने वाले 5 बच्चों की कहानी दिखाई गई है, जो जिंदगी में पहली बार एक रेस्त्रां में खाना खाने जाते हैं।
मलीशा सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। उन्हें पढ़ाई करना हमेशा से पसंद रहा है। अंग्रेजी उनका पसंदीदा विषय है।
जानकारी
मलीशा का मशवरा
मलीशा के सपने बताते हैं कि छोटी से छोटी जगह में भी बड़ी हसरतें हो सकती हैं और जिंदगी आपको खुश रहने के कई मौके देती है। मलीशा अपने प्रशंसकों को समझाती हैं कि आपकी जिंदगी में कुछ भी हो, आपको हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए।